Covid-19 outbreak : मुरादाबाद में सतर्कता और बचाव के उपाय जुबानी...कैसे करेंगे सुरक्षा?
सीएमओ कार्यालय में हेल्प डेस्क पर कोरोना से बचाव का इंतजाम नहीं, जिला अस्पताल प्रशासन भी निश्चिंत
मुरादाबाद, अमृत विचार। चीन में कोरोना के बढ़ते मामले को गंभीरता लेते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजेश भूषण ने राज्यों को एडवाइजरी भेजकर सतर्कता बरतने के लिए कहा है। जिले में इसको लेकर अलर्ट किया गया है, लेकिन यहां सतर्कता और बचाव के उपाय जुबानी हैं। जिले में सेहत के मुखिया मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में ही हेल्प डेस्क पर कोरोना से बचने का कोई साधन नहीं था। सुरक्षाकर्मी मोबाइल देखने में मशगूल थे।
कोरोना के तीन लहर में जिले में 369 की जान जा चुकी है। 46,893 इससे संक्रमित हुए हैं। फिर भी इसको लेकर न तो तंत्र गंभीर है और न लोग। सार्वजनिक स्थानों पर इक्का दुक्का लोग खुद से सतर्क हैं जो मास्क लगाकर जा रहे हैं। बाकी को मानों कोरोना का कोई डर नहीं। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने आमजन से सार्वजनिक स्थानों पर बीमारी से बचने के लिए सतर्कता बरतने, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का संदेश तो जारी कर दिया। लेकिन, हकीकत में अपने कार्यस्थल पर ही इसका पालन नहीं करा पा रहे हैं।
कार्यालय में आने जाने वालों की निगरानी भी नहीं हो रही है और न चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारी ही सजग हैं। यहां तक हेल्प डेस्क पर मेज खाली और सुरक्षाकर्मी मोबाइल देखने में लीन रहे। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीज बिना मास्क के दिखे। हेल्प डेस्क को सक्रिय नहीं किया गया।सार्वजनिक स्थानों गंज बाजार, रेलवे स्टेशन पर भी आमजन इसके प्रति बेफिक्र रहे। हालांकि चिकित्साधिकारियों ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।
बंद है कोविड टीकाकरण, कैसे करेंगे सुरक्षा
कोरोना का टीका लगना बंद हो चुका है। केवल निजी चिकित्सालयों में इसके टीके रुपये देने पर भले लग रहे हैं, लेकिन सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण बंद हो गया है। दो महीने से यहां आने वाले निराश लौट रहे हैं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी केवल दीवारों पर चस्पा कागजों तक सिमटा है। 20 दिसंबर तक जिले में 57,62,497 लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ है।
कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत दे सूचना
मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजन से कोविड को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने चीन व अन्य पड़ोसी देशों में कोविड के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को लेकर अलर्ट किया। कहा कि इससे बचाव के लिए समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोएं। छह फीट की दूरी बनाकर रखें। मास्क का प्रयोग करें। जिन लोगों ने अभी तक कोविड का एक भी टीका नहीं लगवाया है अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी या सांस संबंधी दिक्कत है तो वह अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में आकर जांच कराकर इलाज कराए। कोविड जांच प्रदेश सरकार के द्वारा अधिकृत प्रयोगशाला में ही कराएं। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 0591-2411224 पर संपर्क कर सकता है।
जिला अस्पताल में कोविड यूनिट व ऑक्सीजन प्लांट
मुरादाबाद। कोविड संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों मरीजों की जान जाने को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तीसरी लहर से पहले ही जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर सक्रिय कराने का आदेश दिया। इसके क्रम में जिला पुरुष और महिला अस्पताल में अलग-अलग 100-75 बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति सुचारू किया गया। लेवल टू कोविड यूनिट में 20 बेड बच्चों के लिए पीकू वार्ड पीडियाट्रिक इंसेटेंटिव केयर यूनिट भी बनाया गया है। एचडी वार्ड और पीकू वार्ड में सभी बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड से डीआरडीओ के द्वारा 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है।
कलेक्ट्रेट में सक्रिय है कोरोना कंट्रोल रूम
मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला आपदा प्राधिकरण की ओर से कंट्रोल रूम में हेल्प डेस्क 24 घंटे चल रहा है। यहां के नंबर 0591-2412728, 0591-2410886, 7376520119, 7376520121, 9454416867, 9454416893 आदि पर सूचना देकर सहायता ली जा सकती है।
ये भी पढे़ें : चीन में कोरोना के BF.7 वैरिएंट से हाहाकार, अलर्ट मोड पर मोदी सरकार, PM आज करेंगे कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा