यूपी में आडियो स्क्रिप्ट से दृटिबधित बच्चें ग्रहण कर सकेंगे शिक्षा, लखनऊ डॉयट पर सराहनीय पहल बच्चों के लिए होगी कारगर

यूपी में आडियो स्क्रिप्ट से दृटिबधित बच्चें ग्रहण कर सकेंगे शिक्षा, लखनऊ डॉयट पर सराहनीय पहल बच्चों के लिए होगी कारगर

रविशंकर गुप्ता अमृत विचार लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council)  की ओर से संचालित प्राथमिक व जूनियर में पढ़ने वाले पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों (visually impaired children) को शिक्षित करने के लिए एक सराहनीय पहल शुरू हुई है। बच्चों के लिए ऑडियो लेसंस (audio lessons) के लिए स्क्रिप्ट लेखन कार्यशाला का आयोजन यहां शुरू किया गया है। यह ऑडियो स्क्रिप्ट उन बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार करवाए जा रहे हैं जो पूरी तरह से दृष्टिबाधित हैं । इस बारे में जानकारी देते हुए डॉयट प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि कि इस पहल से पूर्ण रूप से दृष्टिबधित छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी हो जायेगी। 

आडियो संस्करण से आसान होगी शिक्षा 
 पूर्ण रूप से दृष्टिबधित बच्चों के लिए भाषा और गणित के पाठों सुनने और समझने में आसानी हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए ये कदम उठाया गया है। इसके साथ ही पाठ्यक्रम पर आधारित लर्निंग आउटकम को भी ध्यान में रखा गया है। इसके लिए स्क्रिप्ट्स लेखन का कार्य किया जा रहा है। उपप्राचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ये स्क्रिप्ट्स इस तरह तैयार कराई जा रही हैं कि दृष्टिबाधित बच्चे आसानी से पाठ के लर्निंग आउटकम को प्राप्त कर सकें इसके लिए ऑडियो स्क्रिप्ट्स में बच्चों को बीच बीच मे कुछ करने के भी अवसर मिलें इसका ध्यान रखा जा रहा है।

यूनिसेफ और राज्य परियोजना कार्यालय मिलकर कर रहा काम 
डायट प्रवक्ता दिव्या गुप्ता ने बताया कि यह कार्यशाला यूनिसेफ एवं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है । इसमें पूर्व में कक्षा एक से तीन के बच्चों हेतु भाषा व गणित विषय के लिए ऑडियो संस्करण तैयार कराए गए थे , इस बार कक्षा 4 व 5 हेतु यह कार्य गतिमान है । कार्यशाला यूनिसेफ सलाहकार डा. महेंद्र द्विवेदी एवं आर एन सिंह , राज्य परियोजना कार्यालय सलाहकार ( समेकित शिक्षा ) व शबाना खान, रिसोर्स पर्सन के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही है।

इन शिक्षकों की भी होगी अहम जिम्मेदारी
इस कार्यशाला में 10 शिक्षकों को नामित किया गया है जिसमें बाराबंकी जनपद से सूर्या त्रिपाठी , गरिमा मिश्रा , हरदोई जनपद से शिवम शर्मा , अनुरागिनी मिश्रा , प्रेरणा यादव , बहराइच से आँचल श्रीवास्तव , फिरोजाबाद से अनुज लहरी , रामपुर से सुरेंद्र पाल सिंह यादव , वाराणसी से छवि अग्रवाल , गोरखपुर से प्रवीण मिश्रा हैं ।

ये भी पढ़े:- यूपी में सरकारी स्कूलों के बच्चों को कला और संगीत शिक्षा से जोड़ने के लिए एससीईआरटी पहली बार खास पहल