छत्तीसगढ़: नारायणपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद की घटना की कराई जाएगी जांच
By Vishal Singh
On
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला मुख्यालय में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में प्रशासन ने जल्द से जल्द जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है। एसडीएम जितेंद्र कुर्रे ने आज बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। जल्द से जल्द उनके साथ हुई घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल मामला धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है।
बताया जाता है कि रविवार की शाम से एक पक्ष के लोग कलेक्टोरेट के सामने जमा होने लगे। वे रात भर यहां जमा रहने के बाद अलसुबह पुलिस के जवानों ने उन्हें हटा दिया। इसके बाद सुबह वे वापस कलेक्टोरेट के सामने जमा हो गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश से लाए जाएंगे बाघ