कांग्रेस नेता अजय राय की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा नेत्री ने दर्ज कराई FIR, NCW ने भी जारी किया नोटिस
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक अजय राय के खिलाफ यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अजय राय के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है और उनके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उन्हें 28 दिसंबर को पेश होने के लिये कहा है।
बता दें कि अजय राय के खिलाफ सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में बीजेपी नेता ने केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक सोनभद्र जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अजय राय के खिलाफ धारा 354 A, 501 और 509 के तहत केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि अजय राय सोनभद्र में स्मृति ईरानी को लेकर बयान दिया था जिसपर घमासान मच गया। बीजेपी ने अजय राय और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अजय राय ने सोनभद्र में कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं। कांग्रेस नेता अजय राय के इस बयान पर विवाद बढ़ गया।
आससे पहले अपने बयान पर सफाई देते हुए अजय राय ने कहा कि हमने आम बोलचाल कि भाषा में बोला है कि जो काम लटका हुआ है, जो रास्ते टूटे हुए है उस पर झटके लग रहे है, इसी संदर्भ मे मैन लटके झटके वाला बयान दिया है। हमने किसी महिला का अपमान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:-उमेश कोल्हे की हत्या करने वालों का तबलीगी जमात से कनेक्शन, NIA की चार्जशीट में दावा