जहरीली शराब मामले में केंद्र स्वत: संज्ञान ले, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए: चिराग पासवान

जहरीली शराब मामले में केंद्र स्वत: संज्ञान ले, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए: चिराग पासवान

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौतों के मामले में राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की और सीबीआई से जांच कराने की मांग केंद्र सरकार से की। लोकसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए चिराग पासवान ने कहा, मैं अपने प्रदेश बिहार को बचाने की गुहार लेकर इस सदन में आया हूं। 

ये भी पढ़ें- मप्र के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में गूंज रही किलकारी, खोला पालनाघर

जहरीली शराब के कारण एक के बाद एक मौत से राज्य में हत्याओं की एक श्रृंखला शुरू हो गई है। उन्होंने राज्य में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया। चिराग ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, सरकार एवं राज्य का प्रशासनिक तंत्र इस घटना को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने एक समाचार चैनल के स्टिंग आपरेशन का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में सभी को इस बात की जानकारी है कि शराबबंदी के बावजूद किस प्रकार से हर जगह शराब की बिक्री की जा रही है। 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद ने कहा, लेकिन इसके बावजूद राज्य में महागठबंधन के नेता इस विषय पर खामोश हैं क्योंकि इसमें उनकी संलिप्तता है। जमुई के सांसद ने कहा, मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार इस मामले में स्वत: संज्ञान ले और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए। उन्होंने इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की। 

ये भी पढ़ें- लंबित वेतन: दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबद्ध मस्जिदों के इमाम ने केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

 

ताजा समाचार

Bareilly: जानें स्काईवॉक कब से होगा शुरू? मुंबई की कंपनी से होगा AMU
लखनऊ: यूपी एनसीसी निदेशालय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की याद में चलाएगा साइकिल अभियान
मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने सचिन तेंदुलकर को क्लब सदस्यता से किया सम्मानित, एमसीसी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज  
Manmohan Singh Death: मोदी मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रख कर मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, परित किया शोक प्रस्ताव
संभल हिंसा के बाद प्रशासन का एक्शन, जामा मस्जिद के सामने बनाई जाएगी पुलिस चौकी
भगदड़ मामले में अदालत के समक्ष पेश हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, नियमित जमानत की याचिका दायर की