अपने पार्टनर को दीजिए हनीमून गिफ्ट, कम खर्च में इन हसीन वादियों की कराएं सैर, हमेशा के लिए रहेगा यादगार
इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। शादी के बाद हर कपल की ये ख्वाहिश होती है कि वह अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी बेहद हसीन और खूबसूरत जगह पर हनीमून के मनाने के लिए जाएं। ज्यादातर ये देखा गया है कि हर कपल शिमला, मनाली के लिए ही प्लान बना लेते हैं। लेकिन ये जगह अब पुरानी हो गई है। आज हम आपको शिमला, मनाली को छोड़कर कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन जगहों पर आप अपना हनीमून मना सकते हैं। हर कोई अपने पार्टनर के लिए चाहता है कि वह उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें, ताकि उनके रिश्ते में हमेशा के लिए प्यार बना रहें। तो चलिए उन जगहों के बारे में बताते हैं जो आपके लिए परफेक्ट और हमेशा के लिए यादगार बन सकती हैं।
ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र के साथ कुछ हद तक भूलना सामान्य है, यह कोई दोष नहीं... बल्कि एक विशेषता है : रिपोर्ट
गोवा
बता दें हनीमून मनाने के लिए गोवा सबसे अच्छी मानी जाती है। गोवा एक ऐसी जगह है जहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम बिता सकते हैं। साथ ही ये आपके बजट में भी आ जाएगा। कई लोगों को टेंशन होती है कि जहां कम पैसे खर्च हो ऐसी कौन-सी जगह पर अपने पार्टनर को लेकर जाएं लेकिन हम आपको बता दें कि गोवा हर कपल के लिए बेस्ट है। गोवा समुद्र, नाइट पार्टीज और समुद्री व्यंजनों के लिए जाना जाता है। इसी के साथ अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो गोवा आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।
श्रीनगर
कश्मीर की हसीन वादियों का तो हर कोई दीवाना हैं। इन वादियों को टीवी पर ही हम देखते आएं हैं। लेकिन क्यूं ना इस बार शादी के बाद हनीमून जाने का प्लान आप कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का ही बना लें। बता दें श्रीनगर सबसे अच्छे और सस्ते हनीमून जगहों की लिस्ट में आता है। अपने पार्टनर को आप यहां ले जाकर हनीमून गिफ्ट भी दे सकते हैं। यहां की हसीन वादियां देखकर यकीनन आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
उदयपुर
वहीं जिन लोगों को बर्फबारी पसंद नही है और उनको संस्कृति कल्चर से लगाव है तो उनके लिए राजस्थान घूमना बेस्ट रहेगा। बता दें राजस्थान में उदयपुर बहुत सुन्दर शहर है। कपल के साथ यहां घूमना भी आपके लिए यादगार बन सकता है। उदयपुर में आपको प्यार भरे नजारे देखने को मिलेंगे। इसी के साथ यहां लेक-झील का मजा भी आप उठा सकते हैं। यहां के राजशाही, संस्कृति देखकर यकीनन आपके लिए बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन साबित हो सकता है।
तवांग
अगर आप मनाली, शिमला नही जाना चाहते हैं तो आप अरूणाचल की तरफ भी रुख कर सकते हैं। यहां जाकर आपको जन्नत जैसी फीलिंग आएगी। तवांग का स्नो फॉल आपका दिन बना देगा। बता दें अगर आप हनीमून के लिए तवांग जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां के बुद्दा स्टैच्यू और तवांग मठ देखने के लिए जरुर जाएं। इसके अलावा तवांग में जाकर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छी-अच्छी जगह पर खूब मजे कर सकते हैं।
डलहौजी
अपने पार्टनर को हनीमून पर खुश करने के लिए औऱ किसी नई जगह की सैर कराने के लिए डलहौजी भी आपके लिए बेस्ट जगह साबित हो सकती है। हिमाचल प्रदेश का डलहौजी एक छोटा सा शहर है, यहां पर जो लोग भी घूमने के लिए आते है वो यहां की खूबसूरती के दीवाने हो जाते हैं। बता दें डलहौजी में तेज प्रवाह वाली नदियां, धूंध में ढके हुए पहाड़ आपका दिन बना देंगे। तो इस शादी के सीजन में आप अपने पार्टनर को इन जगहों पर ले जाकर उनको हनीमून गिफ्ट दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Christmas Day Special: डायबिटीज मरीजों के लिए ट्राई करें ये शुगर फ्री डेजर्ट रेसिपी