बरेली: 22.70 करोड़ से सुधरेगी मंडल की बिजली आपूर्ति

 गर्मी में बेहतर आपूर्ति देने की तैयारी में लगे अधिकारी, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम से बिजनेस प्लान हुआ स्वीकृत

बरेली: 22.70 करोड़ से सुधरेगी मंडल की बिजली आपूर्ति

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में मंडल के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने विभाग द्वारा भेजे गए बिजनेस प्लान को मंजूरी दे दी है। बजट मिलते ही इसपर काम शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने नवंबर में यह प्रस्ताव भेजा था। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम से बिजनेस प्लान 2022-23 स्वीकृत हो गया है, जिसमें करीब 80 लाख रुपये से 80 ट्रांसफार्मरों की क्षमता 25 केवीए से बढ़ाकर 63 केवीए की जाएगी।

बिजनेस प्लान 2023-24 पर 22.70 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसमें आठ विद्युत उप केंद्रों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। बरेली ग्रामीण में चुनुआ विद्युत उप केंद्र की क्षमता बढ़ाकर पांच एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए की जाएगी। इसके अलावा बहेड़ी क्षेत्र के शेरगढ़ विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाकर पांच एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए की जाएगी।

वहीं, शहर में महानगर विद्युत उप केंद्र की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए के स्थान पर 15 एमवीए की जाएगी। लोहिया नगर विद्युत उप केंद्र की क्षमता बढ़ाकर पांच एमवीए के जगह पर 10 एमवीए की जाएगी। बदायूं और शाहजहांपुर के विद्युत उप केंद्र की क्षमता बढ़ाई जाएगी। मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बजट मिलते ही इस पर काम शुरू करा दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: श्रद्धालुओं ने शंकर -पार्वती प्रसंग का किया श्रवण