अल्मोड़ा: लमगड़ा ब्लॉक में 40 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान

अल्मोड़ा: लमगड़ा ब्लॉक में 40 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकासखंड लमगड़ा के 50 ग्राम पंचायत के लोगों को 40 घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। त्योहारी सीजन के समय लंबे समय तक बिजली गुल होने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला। हालांकि रविवार दोपहर बाद आपूर्ति सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

दरअसल, पलना फीडर से निकलने वाली 11 हजार केवी लाइन में फाल्ट आ गया। इससे फीडर से जुड़े 45 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना के बाद ऊर्जा निगम कर्मचारियों ने फाल्ट को ठीक करने का कार्य शुरू किया। लेकिन जंगल के बीच से गुजर रही लाइन में फाल्ट ढूडने में निगम कर्मचारियों को परेशानी झेलनी। करीब 40 घंटे बाद रविवार को लाइन में आए फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई।

लेकिन लंबे समय तक बिजली गुल होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में पहले से परेशान ग्रामीणों को बिना बिजली के रात गुजारनी पड़ी। ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही। ऐसे में लंबे समय तक बिजली गुल रही। इससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई में व्यवधान झेलना पड़ा।


पलना फीडर से निकलने वाली 11 हजार केवी लाइन में फाल्ट आ गया था। इससे आपूर्ति बाधित रही। रविवार को सभी गांवों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
-दिनेश, अवर अभियंता ऊर्जा निगम। अल्मोड़ा

 

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: धौलछीना में वन विभाग ने 246 टीन अवैध लीसा बरामद किया