अभिनव ने मैराथन में दौड़कर किया रामपुर का नाम रोशन, परिजनों में खुशी का माहौल

कोलकाता में टांटा स्टील की ओर से कराई गई 25 किमी. की मैराथन दौड़, टॉप टेन में आने पर परिजनों में खुशी, लगा बधाई देने वालों का तांता

अभिनव ने मैराथन में दौड़कर किया रामपुर का नाम रोशन, परिजनों में खुशी का माहौल

रामपुर,अमृत विचार। कोलकाता में टाटा स्टील द्वारा 25 किमी की मैराथन में रामपुर के अभिनव देव गुप्ता  टॉप 10 में विजेता रहे। अभिनव ने 25 किमी की मैराथन दौड़ एक घंटा 40 मिनट और 35 सेकेंड में पूरी की है। इससे पहले वह लद्दाख मैराथन, मेदांता मैराथन में भी प्रतिभाग कर चुके हैं।

शहर से महज 15 किमी दूर स्थित कस्बा धमोरा निवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता के बेटे अभिनव देव गुप्ता ने रामपुर का नाम रोशन किया है। इससे पहले वह लद्दाख मैराथन और मेदांता मैराथन में भी प्रतिभाग कर चुके हैं। कोलकाता में टाटा स्टील द्वारा 25 किलोमीटर की मैराथन में अभिनव देव गुप्ता टाप 10 में विजेता रहे। उन्होंने 25 किमी. की मैराथन एक घण्टा चालीस मिनट पेतीस सेकंड मे पूरी की। मैराथन दौड़ में वह 10वें स्थान पर रहे इस मैराथन में देश के कोने-कोने से युवाओं ने भाग लिया।

अभिनव ने बताया कि वह जीडी बिड़ला कालेज रानीखेत में इंटर की पढ़ाई के दौरान स्कूल से नावा पंजाब में पहली मैराथन में भाग लिया और दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया और निरंतर अभ्यास करते रहे। इसके बाद लद्दाख मैराथन और मेदांता मैराथन में भी प्रतिभाग किया। दो साल से अभिनव धमोरा में बच्चों दौड़ का प्रशिक्षण दे रहे है। उनकी इस जीत से परिवार में सभी खुश हैं और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र मामले में प्रस्तावक की गवाही पूरी