‘...हां मगर अशफाक, बिस्मिल तो सितारे हो गए’, अयोध्या जिला कारागार में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

‘...हां मगर अशफाक, बिस्मिल तो सितारे हो गए’, अयोध्या जिला कारागार में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

अमृत विचार, अयोध्या। उप्र संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कारागार के शहीद स्थल पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवि रामानंद सागर के संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में इल्तियात माहिर ने सुनाया ‘लोग तो बस खाक हो जाते हैं मर जाने के बाद, हां मगर अशफाक बिस्मिल तो सितारे हो गए’। चंद्रागत भारती ने ‘मानता हूं दोस्तों श्रृंगार लिखना चाहिए, यदि बढ़े आतंक तो यलगार लिखना चाहिए’ सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। 

इसी प्रकार आंनद शक्ति पाठक ने कहा ‘दुनिया भर में आभा जिसकी वो दिनमान तिंरगा है, ये भी कहना गलत नहीं है अपनी जान तिंरगा है’। डॉ. शिवानी सिंह ने भी अपने पूरे जोश में कविता सुनाई ‘आजादी के नारों का जयबोध सुनाने आई हूं, मैं भारत की बेटी हूं, आक्रोश सुनाने आई हूं’। रणजीत यादव व चंद्रजीत यादव ने भी काव्य की रसधार बहाई।  संगम लता ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें कलाकार अभिनव, अजय, मुस्कान, सान्या, सुहानी ने अपनी प्रस्तुति दी। 

Image Amrit Vichar(11)
अयोध्या : जिला कारागार में आयोजित कवि सम्मेलन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार

 

अयोध्या नाट्य संस्थान के कलाकारों सुभाष मिश्र, अंकित तिवारी, प्रतीक, श्रीवास्तव, गौरव, श्रीकांत, फहाद व प्रिंस ने काकोरी क्रांतिकारियों को नाटक के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। एसबी सागर प्रजापति के संयोजन में सागर कला भवन, संगीता आहूजा सहित यश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने 1500 दीप शहीद अशफाक उल्ला खां स्थल पर व शहीद उद्यान में भी 1500 दीप प्रज्जवलित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ, रामकथा संग्रहालय के उपनिदेश्क योगेश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे। विश्व प्रकाश रूपन ने संचालन किया।

शहीद स्मारक पर अर्पित की गयी पुष्पांजलि
अमर शहीद अशफाक उल्ला खा के शहादत दिवस पर अधिवक्ताओं ने उन्हें नमन किया। बीकापुर तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष राम सजीवन पांडे, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अवधेश प्रताप पांडे, रामनयन सिंह, पूर्व रामतेज वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी के अलावा घनश्याम दूबे, श्रीकांत तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद अहमद, अन्नत नारायण पांडेय बृजेश यादव, श्याम शरायन पांडेय, सदानंद पाठक, अजय भारती, बृजेश तिवारी, अशोक सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;-राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुल्तानपुर को मिला 27 मेडल