रायबरेली: अलाव से लगी रजाई में आग, वृद्धा जली
अमृत विचार, बछरावां/रायबरेली। चारपाई के पास जल रहे अलाव से बिस्तर में आग लग गई ।जिससे एक वृद्धा पूरी तरह झुलस गई है ।गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
यह हादसा क्षेत्र के गांव मदा खेड़ा में हुआ है। गांव के रहने वाले दयाशंकर पांडे की पत्नी कमला देवी (87 वर्ष )अपने घर के बरामदे में अलाव ताप रही थी। पास में उनकी बहू भी थी। इस बीच उनकी बहू खाना बनाने चली गई। बहू के जाने के बाद महिला पास पड़ी चारपाई पर जाकर सो गई। उसके बाद अलाव में सुलग रही आग बिस्तर में लग गई। जिससे बिस्तर तक जलने लगा। जब पूरी तरह बिस्तर में आग लग गई तब बिस्तर पर लेटी बुजुर्ग महिला को घटना की जानकारी हुई। उसके बाद वह चीखी तो भागकर उसकी बहू मौके पर पहुंची।
उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए और किसी प्रकार आग को बुझाया गया। उसके बाद महिला को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया कि महिला शत प्रतिशत जल चुकी है। उसकी हालत बहुत नाजुक है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी: अयोध्या के लिए रवाना हुआ ज्ञानमती माता जी का रथ