स्वर्णिम गोवा के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं : प्रमोद सावंत

स्वर्णिम गोवा के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं : प्रमोद सावंत

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को राज्य के मुक्ति दिवस के अवसर पर बधाई दी और कहा कि वे लगातार स्वर्णिम गोवा के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। राज्य को 19 दिसंबर 1961 में पुर्तगालियों से आजाद कराया गया था, तभी से आज के दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

सावंत ने ट्वीट किया, गोवा के विकास की प्रगतिशील यात्रा का हिस्सा बनना गर्व की बात है। हम लगातार स्वर्णिम गोवा के सपने के करीब पहुंच रहे हैं। गोवा मुक्ति दिवस पर राज्य के लोगों को हार्दिक बधाई।

उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा,  मैं इस मौके पर ऑपरेशन विजय का नेतृत्व करने और सदियों पुराने औपनिवेशिक उत्पीड़न से गोवा को मुक्ति दिलाने वाले भारतीय सशस्त्र बल के वीर सैनिकों को नमन करता हूं। 

ये भी पढ़ें : Pathan Controversy : पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने पर भगवा पहनने पर विवाद, जानिए क्या बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ?