बरेली: टेली मानस का करेंगे विस्तार, मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं
बरेली, अमृत विचार। बरेली मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण यानि एडी हेल्थ रहे डा. दीपक ओहरी को हाल ही में शासन स्तर से की गई पदोन्नति के बाद बरेली मानसिक चिकित्सालय का निदेशक बनाया गया है। बीते दिनों ने नवीन जिम्मेदारी मिलने के बाद मानसिक चिकित्सालय में निदेशक का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। बीते शुक्रवार को उन्होंने अधिकारी और डॉक्टरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में जल्द होगा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण
निदेशक डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में टेली मेडिसिन सेवा को शुरू हुए लंबा समय बीत चुका है। इसकी तर्ज पर अब मानसिक अस्पताल में टेली मानस सुविधा शुरू की गई है। लेकिन अभी लोग इस सेवा को ठीक प्रकार से समझ नही पाएं हैं इसके लिए अब विभागीय टीम को जिले भर में कैंप लगाकर लोगों को सुविधा का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिससे घर बैठे लोग इस सुविधा से जुड़े सकें। इसके साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों और भर्ती मरीजों को जो सुविधाएं मिल रही हैं इसका भी औचक निरीक्षण कर जो भी खामियां मिलेंगी इनको दूर कर मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चे से पंखा कराने पर शिक्षक पर कार्रवाई