अयोध्या: एक ही रात टूटे दो घरों के ताले, खंगाल ले गए लाखों के जेवर व नकदी, पुलिस ने की छानबीन

अयोध्या: एक ही रात टूटे दो घरों के ताले, खंगाल ले गए लाखों के जेवर व नकदी, पुलिस ने की छानबीन

अमृत विचार, अयोध्या। मौसम में सर्दी बढ़ने के साथ चोरों की सक्रियता शुरू हो गई है। नगर कोतवाली के सिविल लाइन हौसिला नगर में दो मकानों का ताला तोड़ चोरों ने सोने-चांदी के कई लाख के जेवरात तथा साढ़े तीन लाख रुपये पर कर दिया। जानकारी पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस ने छानबीन की है। दोनों पीड़ित एलआईसी एजेंट और पड़ोसी हैं। इनमें से एक दिल्ली तो दूसरा मुंबई में है। 

भारतीय जीवन बीमा में अभिकर्ता और चेयरमैन क्लब मेंबर शरद कुमार पांडेय पत्नी के साथ 17 नवंबर को अपनी पुत्री के पास मुंबई गए थे। मेन गेट की चाभी नौकरानी के पास थी। शनिवार की सुबह वह पेड़-पौधों में पानी डालने पहुंची तो ताला टूटा देख आसपास के लोगों को जानकारी दी। शहर में ही रहने वाले उनके चचेरा भाई को बुलाया गया और पुलिस को सूचित किया गया। पता चला कि पड़ोसी संजय शुक्ला के मकान का ताला भी टूटा है।

एफएसएल टीम व पुलिस के साथ संबंधियों ने छानबीन की तो पता चला कि लॉकर से सोने-चांदी के सभी कीमती जेवरात गायब हैं। सारा सामान अस्त-व्यस्त और बिखरा मिला। शरद पांडेय ने केवल अपने मुख्य गेट व इंट्रीगेट पर ही ताला लगाया था। ज्यादातर आलमारियों में चाभी लगी हुई थी। जिसके चलते चोरों को केवल एक आलमारी व लॉकर तोड़ना पड़ा। चचेरे भाई कृष्ण कुमार का कहना है कि चोर 12 से 15 लाख के जेवरात ले गए हैं। सूचना पर वह दिल्ली से वापस लौट रहे हैं।

वहीं पड़ोसी अभिकर्ता संजय शुक्ला के संबंधी ने बताया कि गेट का ताला और कुंडी तोड़ भीतर घुसे चोर आलमारी व लॉकर तोड़ 4-5 लाख के जेवरात तथा साढ़े तीन लाख रुपये नकदी ले गए हैं। शुक्रवार की शाम पांच बजे ही संजय अपने इंजीनियर बेटे के पास दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और रात में वारदात हो गई। सूचना के बाद वह बेटे व परिवार के साथ वापस लौट रहे हैं। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि फोरेंसिक, पुलिस व एसओजी टीम भेज छानबीन कराई गई है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। छानबीन और खुलासे के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है। 

तकिए में रखी नकदी भी समेट ले गए
अभिकर्ता संजय शुक्ल की बुजुर्ग मां ने 50 हजार रुपये की नकदी तकिए की रुई में रखकर छिपाया था। चोर आलमारी में रखे तीन लाख की रुपये तो ले ही गए तकिए को फाड़ उसमें रखा 50 हजार रुपया भी समेट ले गए। चोरों ने दोनों घरों में एक-एक सामान को उल्टा-पुल्टा है। जेवर व नकदी के अलावा भी दोनों परिवारों में कई कीमती सामान थे लेकिन चोरों ने जेवर और नकदी के अलावा किसी अन्य को हाथ नहीं लगाया। 

 सीसीटीवी में झोला लिए दिखे संदिग्ध, कार भी दिखी
सिविल लाइन क्षेत्र स्थित हौसिला नगर कॉलोनी के दो घरों में चोरी की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल व आसपास का बारीकी से मुआयना किया। मोहल्ले में लगे दो सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों की हरकत कैद मिली है। एक फुटेज में दो संदिग्ध झोला लिए जाते दिखे हैं, इनमें से एक ने टोपी लगा रखी है और दोनों की उम्र 20 से 30 के बीच आंकी गई है। वहीं दूसरे फुटेज में प्रयुक्त कार भी दिखी है, जो बैक करने के बाद डीएम आवास की ओर जाती मिली है।

यह भी पढ़ें:-Shahrukh Khan के बचाव में उतरे अखिलेश, कहा- धर्म विशेष को टारगेट कर रही BJP

ताजा समाचार

IPL 2025 : MS Dhoni पूरी ताकत से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
बरेली में कल आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन...इन रास्तों पर रोक
Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद