सुल्तानपुर: पाक विदेश मंत्री के बयान पर भाजपाईयों में उबाल, फूंका पुतला
जिलाध्यक्ष बोले पाकिस्तान और अराजकता बने एक-दूसरे के पूरक
.jpg)
सुल्तानपुर, अमृत विचार। पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम नरेंद्र मोदी पर अभद्र व आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपाइयों में काफी आक्रोश है। शनिवार को जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।
इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष वर्मा ने पाक विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान की तीखे शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है। पाकिस्तान अराजकता और आतंकवाद एक दूसरे के पूरक बन गए है।
इसके पहले सुपर मार्केट स्थित बीजेपी नगर कार्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्रित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए सुपर मार्केट से कलेक्ट्रेट गेट तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट गेट पहुंचने पर भाजपाईयों ने बिलावल भुट्टो की जूतों से पिटाई करने के बाद पुतला फूंका।
इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, डा सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू, प्रवीन कुमार अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, विजय सिंह रघुवंशी, आनंद द्विवेदी, घनश्याम चौहान, डॉ रामजी गुप्ता, गांधी सिंह, राजित राम, युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, संजय सोमवंशी, डॉ अनुराग पांडेय, अनिल बरनवाल, रमेश सिंह टिन्नू, प्रवीण मिश्र आदि रहे।
ये भी पढ़ें -नगर निगम: ओबीसी कार्ड खेल सकती है बीएसपी