निर्भया फंड की 6000 करोड़ रुपए धनराशि का 30 फीसदी हिस्सा नहीं हो पाया इस्तेमाल, सामने आई ये वजह

निर्भया फंड की 6000 करोड़ रुपए धनराशि का 30 फीसदी हिस्सा नहीं हो पाया इस्तेमाल, सामने आई ये वजह

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप व हत्याकांड (16 दिसंबर, 2012) के बाद स्थापित निर्भया फंड की 6,000 करोड़ रुपए की धनराशि का 30% हिस्सा इस्तेमाल नहीं हो पाया है।

बकौल रिपोर्ट, फंड के 4,200 करोड़ रुपए का अधिकांश इस्तेमाल वन स्टॉप सेंटर व सुरक्षा उपकरण बनाने, फास्ट-ट्रैक कोर्ट स्थापित करने और यौन उत्पीड़न मामलों में फॉरेंसिक किट खरीदने के लिए किया गया।

साल 2012 में पैरामेडिकल की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के बाद स्थापित किए गए 'निर्भया फंड' की 6,000 करोड़ रुपये की धनराशि के लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल नहीं हो पाया है।

'निर्भया' के नाम से जानी जाने वाली 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा से दिल्ली में 16-17 दिसंबर, 2012 की रात छह लोगों ने चलती बस में बलात्कार किया था। कुछ दिन बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से 'निर्भया फंड' नामक कोष की स्थापना की गई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फंड की स्थापना से लेकर 2021-22 तक, कोष के तहत कुल आवंटन 6,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जिसमें से 4,200 करोड़ रुपये का उपयोग किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लगभग 30 प्रतिशत धनराशि का उपयोग किया जाना है।

ये भी पढ़ें : भारत और बांग्लादेश को क्षेत्र की सुरक्षा में अहम भूमिका निभानी है : बांग्लादेशी वायु सेना प्रमुख

ताजा समाचार

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से कोई राहत नहीं, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’
मुरादाबाद : मकान में लगी आग, जलकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर की मौत...पड़ोसियों ने बेटे को किसी तरह बाहर निकाला
आनंद विहार, छपरा एक्सप्रेस, यशवंतपुर कामाख्या समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग, जाने क्या है बदलाव
नोएडा: शेयर बाजार में निवेश करवाने के नाम पर कंपनी संचालक से 7 करोड़ रुपये से अधिक ठगे
मुरादाबाद : भाजपा नेता की हत्या में पहले 14 जा चुके हैं जेल, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में फरारी काट रहा था विकास
हरदोई में SE समेत PWD के 16 इंजिनियर निलंबित, सड़कों के घटिया निर्माण पर हुई कार्रवाई