चलती कार में आग लगने से सरकारी अध्यापक जिंदा जला, मौत

चलती कार में आग लगने से सरकारी अध्यापक जिंदा जला, मौत

जयपुर। राजस्थान बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कार में आग लगने की घटना में सरकारी स्कूल के एक अध्यापक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रतलाम रोड पर रिशी कुंज कॉलोनी के पास एक कार में अचानक आग लग गई।

ये भी पढ़ें - अधिक सुविधाजनक परिवहन के लिए रेलवे को आधुनिक डिजिटल तकनीक अपनानी चाहिए: राष्ट्रपति 

उन्होंने बताया कि घटना में कार चला रहे अध्यापक भीमपुर निवासी मनोज जैन (36) की जिंदा जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक घनाक्षरी सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे और वह हादसे के समय विद्यालय जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार में आग संभवतया: शार्ट सर्किट के कारण लगी थी, कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से शिक्षक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट के बीच टकराव पर कहा-सबकुछ हल किया जाएगा सहजता से