BAREILLY : घुड़सवारी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बरेली अव्वल, आरक्षी एमपी हिमांशु कुमार को मिला गोल्ड मेडल

BAREILLY : घुड़सवारी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बरेली अव्वल, आरक्षी एमपी हिमांशु कुमार को मिला गोल्ड मेडल

बरेली, अमृत विचार। 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउण्डेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2022  का शुभारंभ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी टेकनपुर, ग्वालियर मध्य प्रदेश में किया गया।

जिसमें केंद्रीय पुलिस बलों एवं विभिन्न राज्य पुलिस की टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जनपद बरेली में नियुक्त आरक्षी एमपी हिमांशु कुमार द्वारा दक्ष नाम के अश्व के साथ प्रतियोगिता में शो जम्पिंग ट्रेनीज में गोल्ड मेडल/ट्रॉफी जीती गई है।  

एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने पुलिस कार्यालय में आरक्षी एमपी हिमांशु कुमार को गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

इस दौरान एसपी (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल, एसपी (क्राइम) मुकेश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध व RIMP भगवती प्रसाद (टीम कोच) जनपद बरेली मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें : बरेली: SSP का बड़ा एक्शन, दुष्कर्म के मामले को छिपाने में दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा निलंबित

ताजा समाचार