अगर बालों में मोगरा का गजरा लगाकर हो चुकी हैं बोर, तो इन 6 फूलों का करें इस्तेमाल

अगर बालों में मोगरा का गजरा लगाकर हो चुकी हैं बोर, तो इन 6 फूलों का करें इस्तेमाल

Flower Hair Beauty: बालों में मोगरा का गजरा लगाना महिलाओं को पसंद है। इन दिनों गुलाब का गजरा लगाना भी पॉपुलर ट्रेंड बन गया है। यह खूबसूरती में मोगरे से भी कई ज्यादा बढ़िया लगता है। जूड़े में अगर गुलाब का फूल या गजरा लगाती हैं तो ये आपको खूबसूरत दिखाने में कामयाब रहेगा। अगर आप इससे बोर हो चुकी हैं तो आप इन फूलों से बालों की खूबसूरती बढ़ा सकती है।

ये भी पढ़ें- आर्कटिक में बदलता मौसम लोगों, इकोसिस्टम और वन्य जीवों के लिए गड़बड़ी का संकेत : वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में खुलासा

सुंदरता बढ़ाने के लिए कार्नेशन

dar-pink-color-carnation-flower
बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कार्नेशन भी काफी बढ़िया ऑप्शन है। इसकी डांडिया काफी लंबी होती है जिस वजह से इन्हें बालों में लगाना काफी आसान हो जाता है। हालांकि अन्य फूलों के मुकाबले ये काफी महंगा होता है।

सस्ता और टिकाऊ फूल है बोगनविला

fertilizer-for-bougainvillea-plant
सुंदर सस्ता और टिकाऊ फूल है बोगनविला, इसे बालों की खूबसूरती के लिए लगाया जाता है। यह कई रंगों में मिलते हैं और सभी रंग बेहद खूबसूरत होते हैं। भले ही यह एक अंडररेटेड हेयर एक्सेसरीज हो लेकिन इतिहास में इसकी खास जगह है।और आज भी लोग इसे लोग लगाना पसंद करते हैं।

व्हाइट फिलर फूल

White-Lotus
व्हाइट फिलर फूल का भी ट्रेंड काफी जोरों पर चल रहा है। पश्चिमी देशों में दुल्हन या ब्राइड्समेड के बालों को इसी तरह के फूलों से सजाया जाता है। इंडिया में भी अब काफी तेजी से यह पॉपुलर ट्रेंड बनता जा रहा है। कंगना रनौत से लेकर अदिति राव हैदरी तक ने इस तरह के फूलों से बालों को सजाया है।

गुड़हल का फूल

Gudhal-
गुड़हल का फूल हेयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।चंपा के फूलों की ही तरह यह भी ट्रॉपिकल फूल है जो आप बालों में लगाएंगी तो अच्छा लुक मिलेगा। ये किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।

चंपा का फूल

champa-flower-benefits-and-side-effects
चंपा का फूल ना सिर्फ भारत में ही बल्कि विदेशों में भी इस्तेमाल किया जाता है। एक्ट्रेस और ब्रिटिश राजघराने की बहू बनी मेगन मार्कल को भी एक मौके पर बालों में चंपा के फूलों लगाए हुए देखा गया था। इस फूल के साथ ना सिर्फ आपके बाल बहुत खूबसूरत दिखते हैं बल्कि इससे अच्छी खुशबू आती है।महिलाएं इससे बनी ब्रेसलेट भी एक्सेसरी के रूप में पहनती हैं।यह गुलाब या कारनेशन की तुलना में बहुत ही सस्ता है।

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पर घर पर तैयार करें चॉकलेट मग केक, जानें इसकी आसान रेसिपी

ताजा समाचार

औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Sambhal Violence : संभल हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई 5, शहर में तनावपूर्ण शांति...गलियों में सन्नाटा
हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप, घनघनाते रहे फोन, 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद टैक्स चोरी में लिप्त ट्रांसपोर्टर आये सकते में
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, कहा- हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण
कानपुर में 14 साल से टंकी बनी ठूंठ, पानी एक बूंद नहीं: सुजातगंज के लोगों को नहीं मिल पा रहा पीने के लिए पानी
बहराइच: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें मामला