अगर बालों में मोगरा का गजरा लगाकर हो चुकी हैं बोर, तो इन 6 फूलों का करें इस्तेमाल
Flower Hair Beauty: बालों में मोगरा का गजरा लगाना महिलाओं को पसंद है। इन दिनों गुलाब का गजरा लगाना भी पॉपुलर ट्रेंड बन गया है। यह खूबसूरती में मोगरे से भी कई ज्यादा बढ़िया लगता है। जूड़े में अगर गुलाब का फूल या गजरा लगाती हैं तो ये आपको खूबसूरत दिखाने में कामयाब रहेगा। अगर आप इससे बोर हो चुकी हैं तो आप इन फूलों से बालों की खूबसूरती बढ़ा सकती है।
ये भी पढ़ें- आर्कटिक में बदलता मौसम लोगों, इकोसिस्टम और वन्य जीवों के लिए गड़बड़ी का संकेत : वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में खुलासा
सुंदरता बढ़ाने के लिए कार्नेशन
बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कार्नेशन भी काफी बढ़िया ऑप्शन है। इसकी डांडिया काफी लंबी होती है जिस वजह से इन्हें बालों में लगाना काफी आसान हो जाता है। हालांकि अन्य फूलों के मुकाबले ये काफी महंगा होता है।
सस्ता और टिकाऊ फूल है बोगनविला
सुंदर सस्ता और टिकाऊ फूल है बोगनविला, इसे बालों की खूबसूरती के लिए लगाया जाता है। यह कई रंगों में मिलते हैं और सभी रंग बेहद खूबसूरत होते हैं। भले ही यह एक अंडररेटेड हेयर एक्सेसरीज हो लेकिन इतिहास में इसकी खास जगह है।और आज भी लोग इसे लोग लगाना पसंद करते हैं।
व्हाइट फिलर फूल
व्हाइट फिलर फूल का भी ट्रेंड काफी जोरों पर चल रहा है। पश्चिमी देशों में दुल्हन या ब्राइड्समेड के बालों को इसी तरह के फूलों से सजाया जाता है। इंडिया में भी अब काफी तेजी से यह पॉपुलर ट्रेंड बनता जा रहा है। कंगना रनौत से लेकर अदिति राव हैदरी तक ने इस तरह के फूलों से बालों को सजाया है।
गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल हेयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।चंपा के फूलों की ही तरह यह भी ट्रॉपिकल फूल है जो आप बालों में लगाएंगी तो अच्छा लुक मिलेगा। ये किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।
चंपा का फूल
चंपा का फूल ना सिर्फ भारत में ही बल्कि विदेशों में भी इस्तेमाल किया जाता है। एक्ट्रेस और ब्रिटिश राजघराने की बहू बनी मेगन मार्कल को भी एक मौके पर बालों में चंपा के फूलों लगाए हुए देखा गया था। इस फूल के साथ ना सिर्फ आपके बाल बहुत खूबसूरत दिखते हैं बल्कि इससे अच्छी खुशबू आती है।महिलाएं इससे बनी ब्रेसलेट भी एक्सेसरी के रूप में पहनती हैं।यह गुलाब या कारनेशन की तुलना में बहुत ही सस्ता है।
ये भी पढ़ें- क्रिसमस पर घर पर तैयार करें चॉकलेट मग केक, जानें इसकी आसान रेसिपी