काशीपुर: बंबीहा गिरोह के दोनों शूटरों को पंजाब से लाकर भेजा जेल

काशीपुर: बंबीहा गिरोह के दोनों शूटरों को पंजाब से लाकर भेजा जेल

काशीपुर, अमृत विचार। महल सिंह हत्याकांड में बंबीहा गिरोह के दो शूटरों को पुलिस ने बी वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस जल्द ही दोनों को पीसीआर लेने की तैयारी कर रही है।

13 अक्तूबर को जुड़का नंबर दो निवासी महल सिंह की घर के बाहर अखबार पढ़ते समय गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह ने कनाडा में रह रहे गुलजारपुर निवासी हरजीत सिंह उर्फ काला के खिलाफ शक के आधार पर केस दर्ज कराया गया था। जिसका पुलिस ने खुलासा कर मामले में शामिल तीन आरोपियों को जेल भेज दिया था।

कुछ दिन बाद पंजाब के पटियाला में हत्याकांड में शामिल होने के आरोपी बंबीहा गिरोह के दो शूटरों मनप्रीत पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ख्याला कला थाना सदर मानसा पंजाब व साधू सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी धरगना थाना सदर मानसा को गिरफ्तार किया था। जहां उनके कब्जे से 30 कैलिबर पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे। जिसके बाद आरोपियों को पंजाब पुलिस ने जेल भेज दिया था।

बुधवार की शाम कोतवाली पुलिस हत्याकांड के आरोपी बंबीहा गिरोह के दोनों शूटरों मनप्रीत व साधू सिंह को पुलिस बी वारंट पर ले आई है। दोनों आरोपी पंजाब की पटियाला जेल में बंद थे। गुरुवार को एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद एसीजेएम की कोर्ट में पेश किया। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वह जल्द ही दोनों आरोपियों से जेल जाकर पूछताछ करेंगे। जिसके बाद दोनों को पीसीआर पर लेने का प्रयास किया जाएगा।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: गायब वाले पोस्ट पर भड़के कुंवर बासित, बोले- कांग्रेस को सिखों की गर्दन काटने वाला दौर याद आ रहा है
Indusind Bank: इंडसइंड बैंक के डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने दिया इस्तीफा, जानें वजह....
Kanpur: अक्षय तृतीया पर बाजारों में हल्के आभूषणों की दस्तक, सोने व चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव से बाजार का रुख बदला
बिना थके, बिना रुके... निरंतर जारी रहेगी उत्तर प्रदेश की सफल यात्रा : मुख्यमंत्री 
UP में ‘सत्ता सजातीय को सब माफ’ का फार्मूला, अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला
पति से विवाद के चलते पत्नी ने तीन माह की बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार