क्रिसमस पर घर पर तैयार करें चॉकलेट मग केक, जानें इसकी आसान रेसिपी

क्रिसमस पर घर पर तैयार करें चॉकलेट मग केक, जानें इसकी आसान रेसिपी

साल का आखिरी महीना दिसंबर जिसमें 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है वहीं नए साल की तैयारी शुरू हो जाती है। इस महीने में केक की खूब बिक्री होती है। ऐसे में बेकरी शॉप में एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट केक मिलते हैं। इनमे कप केक बच्चों को खूब पसंद आता है, कई लोग इसे घर में बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन अफसोस मार्केट जैसा नहीं बन पता और केक बनाने के लेंथी प्रोसेस से बचने के लिए लोग मार्केट से ही केक ले आते हैं। 

ये भी पढ़ें- आर्कटिक में बदलता मौसम लोगों, इकोसिस्टम और वन्य जीवों के लिए गड़बड़ी का संकेत : वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में खुलासा

लेकिन आज हम आपको बहुत ही आसान सी इस केक की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप झटपट बना कर अपने बच्चों को सरप्राईज कर सकती हैं।  वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि ये रेसिपी सिर्फ पांच से सात मिनट में बनाई जा सकती है। इसके अलावा आपको बहुत ज्यादा सामग्रियों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें चॉकलेट मग केक की इस रेसिपी को बनाने क लिए आपको सिर्फ 3 चार इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं वो सामग्रियां कौन सी है और उससे केक कैसे तैयार होगा। 

कोको पाउडर- बता दें चॉकलेट केक बनाने के लिए कोको पाउडर बहुत ही इंपॉर्टेंट इनग्रेडिएंट्स है.एक मग केक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच कोको पाउडर की जरूरत पड़ेगी।  
वहीं अंडा-केक बनाने के लिए आपको दूसरी सामग्री चाहिए वह है अंडा। अंडा केक को मोइस्ट बनाने का काम करता है इसी से केक में फ्लफीनेस आती है। केक बनाने के लिए एक अंडे की जरूरी होगी। 
बेकिंग पाउडर-बेकिंग पाउडर एड करने से केक का बिलकुल बाजार जैसा स्वादिष्ट बन कर तैयार होगा
शुगर पाउडर-चौथी और आखिरी सामग्री है शुगर पाउडर. इसे आप चीनी का बुरा भी कहते हैं. आप चाहे तो बाजार से यह पाउडर खरीद ले या फिर घर में ही इसका पाउडर बना लें.

मग केक बनाने की विधि
बता दें कोको पाउडर,अंडा, बेकिंग पाउडर और शुगर पाउडर को अच्छे से एक मग में आधा भरे, यह आधा इसलिए भरने की सलाह दी जाती है क्योंकि अगर आप पूरा भरेंगे तो केक बेक होने पर बाहर निकल सकता है। आप चाहे तो इसके ऊपर चोकोचिप्स भी डाल सकती हैं। अगर आपके घर में माइक्रोवेव ओवन है तो आप इसमें बेक करने के लिए 1 मिनट का ही समय रखें, बीच-बीच में टूथपिक से चेक करती रहे।अगर टूथपिक सूखा निकले तो समझिए आपका केक सही बेक हुआ है। 

अगर माइक्रोवेव ओवन नहीं है तो आप इसे कुकर में भी बना सकती है। इसके लिए कुकर को पहले मीडियम आंच पर गर्म करें उसमें एक कप नमक डालकर प्रिहीट करें। इसके बाद एक छोटा सा स्टैंड कुकर में रखें और उसके ऊपर मग रखकर 3 से 4 मिनट के लिए ढककर बेक होने दें। इसे पांच मिनट के लिए ठंडा होने दें। आप चाहें तो इसपर अपने पसंदीदा क्रीम से सजा सकते हैं। इस आसान से तरीके से घर में ही मग केक बना कर आप बच्चों को खुश कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- भारत में स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल पति-पत्नी के रिश्तों को कर रहा कमजोर : स्टडी 

 

ताजा समाचार

कानपुर के COD पुल में कभी भी हो सकता हादसा: चार साल में ही सड़क उखड़ी...दिख रही बजरी, अक्सर अधिकारियों व मंत्रियों का होता आवागमन
अब चेहरे को सुंदर रखने के साथ दातों को रख सकेंगे सुरक्षित: कानपुर के उर्सला अस्पताल में बनेगी डेंटल लैब, शासन ने दी मंजूरी
Kaushambi accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, दो बारातियों की मौत, तीन अन्य घायल
लखनऊवासियों के लिए New Year Gift तैयार, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी यात्रियों को सुविधाएं
बुलंदशहर में भुने चने के सेवन से दादा-पौते की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार
संजय राउत ने महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप