युवा फिल्म निर्माता के बालों पर एक्टर ममूटी की टिप्पणी, सोशल मीडिया पर आलोचना 

युवा फिल्म निर्माता के बालों पर एक्टर ममूटी की टिप्पणी, सोशल मीडिया पर आलोचना 

जोसेफ की आने वाली फिल्म 2018 का हालिया ट्रेलर जारी होने के दौरान ममूटी ने कहा था कि जूड एंथनी जोसेफ के सिर पर बाल भले ही ज्यादा न हों, पर वह समझदार व्यक्ति हैं।

तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ममूटी युवा निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ पर अपनी हालिया टिप्पणी को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं, क्योंकि कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उनकी आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी टिप्पणी और कुछ नहीं बल्कि उनकी कद काठी का मजाक उड़ाना है। 

ये भी पढ़ें:-कोलकाता Film Festival में शामिल होंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान 

इस मामले पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ने के बाद अमाराम अभिनेता ने अपने फेसबुक पेज पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वह आगे से इस तरह की टिप्पणियों को नहीं दोहराएंगे। हालांकि जोसेफ ने खुद प्रसिद्ध अभिनेता के खिलाफ ऑनलाइन आलोचना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनके शब्दों का गलत अर्थ लिया गया। 

जोसेफ की आने वाली फिल्म 2018 का हालिया ट्रेलर जारी होने के दौरान ममूटी ने कहा था कि जूड एंथनी जोसेफ के सिर पर बाल भले ही ज्यादा न हों, पर वह समझदार व्यक्ति हैं। वरिष्ठ अभिनेता वास्तव में ओम शांति ओशना फिल्म निर्माता और उनकी नई फिल्म की सराहना करना चाहते थे, लेकिन यह टिप्पणी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग को अच्छी नहीं लगी। 

ममूटी ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें इस बात का खेद है कि उन्होंने कार्यक्रम में जोश में आकर जोसेफ की प्रशंसा की लेकिन कुछ लोगों को ये नागवार गुजरा। जूड एंथनी जोसेफ ने भी ममूटी का समर्थन करते हुए एक फेसबुक पोस्ट डाला और लोगों से कहा कि वे उनकी आलोचना न करें ।

ये भी पढ़ें:-Mihir Fadnavis की फिल्म 'lords of lockdown' को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, महोत्सव रॉटरडैम के लिए हुआ चयन

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर