ILT20 League : अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान बने सुनील नारायण, जानिए क्या कहा?  

'मैं अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान की भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं'

ILT20 League : अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान बने  सुनील नारायण, जानिए क्या कहा?   

कोलकाता। वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नारायण को आगामी आईएलटी20 लीग के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। केकेआर के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।  नारायण ने कप्तानी की जिम्मेदारी के बारे में कहा, 'मैं अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान की भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह एक नई चुनौती है क्योंकि अब मुझे अपनी पूरी टीम के कामकाज के बारे में सोचना है, न कि सिर्फ मेरे खेल या मेरे चार ओवरों के बारे में। यह ऐसी चीज है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं।

नारायण ने कहा, मैं नाइट राइडर्स (फ्रेंचाइजी) के साथ ही खेल में बड़ा हुआ हूं, इसलिए यह मेरे लिय एक परिवार की तरह है। हर जगह उनकी एक टीम होती है, मुझे इसका हिस्सा बनना पसंद है। मैंने यूएई में काफी क्रिकेट खेली है इसलिए मैं परिस्थितियों को अच्छी तरह जानता हूं। यदि आप अबू धाबी नाइट राइडर्स को देखते हैं तो यह एक जानी-पहचानी टीम है, न कि एक नई एकादश जिसकी मुझे आदत डालनी है। अपने खिलाड़ियों की ताकत पता होने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है।

आईएलटी20 लीग की शुरुआत 13 जनवरी, 2023 को संयुक्त अरब अमीरात में होगी। लीग के पहले संस्करण में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

ये भी पढ़ें :  Tata Steel Kolkata 25K दौड़ के ब्रांड दूत नियुक्त किए गए अभिनव बिंद्रा