आगरा: बंदरों को पकड़ने का निकलेगा टेंडर, जानिये क्या है मामला
आगरा, अमृत विचार। मेहमानों के सामने फजीहत से बचने के लिए ताजमहल में बन्दर और कुत्तों को पकड़ने के लिए टेंडर निकाला जाएगा। ये तैयारी आगरा में जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के आने से पहले की जायेगी। बंदरों को पकड़ने के लिए ये टेंडर पुरातत्व विभाग निकालेगा। गौरतलब है कि फरवरी में जी-20 के प्रतिनिधि आने वाले हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के आईजी आलोक कुमार ने मेहमानों के आगमन से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर ताजमहल का दौरा किया।
मीडिया को डीएम ने बताया कि ताजमहल को बंदर और कुत्तों से मुक्त किया जाएगा। बंदर पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ से अनुमति मिल गई है। नगर निगम बंदर और कुत्तों को पकड़ने का कार्य करेगा। साथ ही ताजमहल में अग्नि सुरक्षा मानकों का ऑडिट होगा। पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। सभी गेटों पर चिकित्सा सुविधा होगी। जिससे पर्यटकों और वीआईपी मेहमानों को ताजमहल भ्रमण में कोई परेशानी न आए।
ये भी पढ़ें - डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दावा- सपा की निकलेगी हवा, निकाय चुनाव में भाजपा को मिलेगी बड़ी जीत