बरेली: भाजपा में मेयर और पार्षद सीटों के लिए बंपर आवेदन
बरेली, अमृत विचार। भाजपा में मेयर और पार्षद पदों के लिए बंपर आवेदन हुए हैं। अभी तक मेयर पद पर 20 ही आवेदन आए थे, अब तीन और आवेदन आ गए। इसके साथ नगर निगम के 80 पार्षद सीटों के लिए 550 से अधिक आवेदन आए हैं। आवेदनों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इससे भाजपा कार्यालय में भीड़ जुट रही है। भाजपा महानगर के महामंत्री एवं चुनाव संयोजक अधीर सक्सेना के अनुसार अब आवेदन 14 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: छह वार्डों के 33 मतदान स्थल को बदलने का प्रस्ताव मंजूर
बताया कि मेयर पद को शैल उपाध्याय एडवोकेट और रवि रस्तोगी ने महानगर अध्यक्ष और उनके समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की है। वहीं राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अच्छन सिंह अंसारी ने भी दावेदारी की है। मेयर पद के लिए तीन नाम तय करने के लिए जल्द स्क्रूटनी कमेटी की बैठक हाेगी। अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। अधीर सक्सेना ने बताया कि मेयर के पद के नाम तय होने के बाद पार्षद सीटों के लिए तीन-तीन नाम तय होंगे। इसमें मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी भी स्क्रूटनी कमेटी में शामिल किए जाएंगे।
बताया कि पार्षद पदों पर आए आवेदनों की जांच शुरू कर दी गई है। ढेरों आवेदन आए हैं। भाजपा नेता कह रहे हैं कि 20 दिसंबर से पहले मेयर और पार्षद पदों के प्रत्याशियों की घोषणा हाईकमान स्तर से कर दी जाएगी। तीन से चार दिन में बरेली से हाईकमान को मेयर और पार्षदों के लिए नाम तय करके भेजने की बात भी सामने आई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: निजी अस्पताल में भर्ती हुईं दो बहनें, एक की मौत होने पर बैठी जांच