अयोध्या : मान भवन संहिता बदल देगी अयोध्या महानगर की तस्वीर

सिर्फ रामपथ व भक्तिपथ ही नहीं महानगर के तमाम मार्गों व परिक्रमा पथ के किनारे भवनों का लुक होगा एक जैसा

अयोध्या : मान भवन संहिता बदल देगी अयोध्या महानगर की तस्वीर

अयोध्या महायोजना 2031 के तहत होंगे कई और बड़े बदलाव

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या महायोजना 2031 के तहत लागू की जा रही समान भवन संहिता से अयोध्या महानगर की पूरी तस्वीर बदल जायेगी। केवल रामपथ, भक्तिपथ ही नहीं महानगर के तमाम मार्गों व परिक्रमा पथ के किनारे भवनों का लुक एक जैसा होगा।

वर्तमान में रामपथ के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए हो रही तोड़फोड़ की जद में आने वाले लोग भी इसके दायरे में आयेगें। उन्हें भी समान भवन संहिता का पालन करना होगा। इसीलिए महायोजना के तहत फसाड कंट्रोल गाइड लाइन का प्राविधान किया गया है।

अयोध्या महायोजना 2031 के तहत समान भवन संहिता लागू करने का प्राविधान है। जिसके तहत अब कई इलाकों में फसाड कंट्रोल गाइड लाइन के तहत निर्माण व बदलाव होगा। इसमें शहर के मुख्य मार्गों भक्तिपथ, रामपथ, 14 कोसी परिक्रमा, पांच कोसी परिक्रमा मार्ग, महोबरा बाजार से बृहस्पति कुंड, सआदतगंज चौराहे से गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नदी पुल तक, रिकाबगंज से गुदड़ी बाजार, धारा रोड पर अफीम कोठी तक, अयोध्या में चिह्नित धार्मिक भू-भाग के अन्तर्गत समस्त गलियां, मार्ग व भवनों का फसाड यानि स्वरूप अब एक समान होगा। यानि इन क्षेत्रों समेत दोनों शहरों के अधिकतर इलाकों का लुक एक जैसा होगा।

वहीं अयोध्या महायोजना 2031 के तहत कई बड़े बदलाव किए जायेगें। 133 वर्ग किलोमीटर की इस महायोजना के अन्तर्गत विकास क्षेत्र को सात जोन में बांट कर जोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार किए जायेंगे।

  चार प्रमुख मार्गों पर जहां नए बस अड्डों का निर्माण प्रस्तावित है वहीं ट्रांसपोर्ट फैसेलिटी सेंटर भी बनेगा। नदी के आसपास निर्माण रोकने के लिए नदी केन्द्रित विकास संबंधी प्राविधान किए गए हैं। 24 घंटे अनवरत पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर एक्शन व वाटर बैलेंस प्लान के साथ अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर व अम्बेडकरनगर रोड पर नए बस अड्डे व ट्रांसपोर्ट फैसेलिटी सेंटर बनेगा। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित के लिए रिंग रोड, जलाशय, कुंड व वाटर चैनल्स भूमि की परिधि में 6 मीटर तक कोई भी निर्माण नहीं होगा, सुल्तानपुर रोड पर शहर की बाहरी परिधि में औद्योगिक क्षेत्र तय किया गया है।

महायोजना में यहां चिह्नित किए गए बाजार
  • अम्बेडकरनगर रोड पर देवकाली तिराहे से यश पेपर मिल तक,
  • प्रयागराज रोड पर बाईपास अम्बेडकरनगर स्टेडियम तक,
  • रायबरेली रोड पर बाईपास से मऊ शिवाला तक,
  • लखनऊ रोड पर सआदतगंज हनुमानगढ़ी से घाटमपुर ग्राम की अंतिम सीमा तक बाजार स्थापित होंगे।

 अयोध्या विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक गोर्की के मुताबिक अयोध्या महायोजना 2031 लागू हो गई है। इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। अब अयोध्या महायोजना 2031 के अन्तर्गत ही नक्शे पास किए जायेंगे। भवनों का स्वरूप एक समान किए जाने के लिए कार्ययोजना बनेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : समरसता सेवा संस्कार है संघ के कार्य का आधार 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह 
इटावा में शार्ट सर्किट से मकान की तीसरी मंजिल में लगी आग; दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर पाया काबू, आठ लाख का नुकसान
गुटबाजी, अंर्तकलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी: चर्चा में डिप्टी सीएमओ निलंबन प्रकरण
Kanpur: आवास योजना में लापरवाही, अफसरों को लगी फटकार, सीडीओ ने विभागों की समीक्षा में अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम