कमजोर वैश्विक रूझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया भी ढहा

कमजोर वैश्विक रूझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया भी ढहा

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 495.53 अंक गिरकर 61,686.14 पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 147.15 अंक टूटकर 18,349.45 पर था।

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, आईटीसी और डॉ. रेड्डीज में बढ़त हुई।

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को नुकसान में बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 389.01 अंक यानी 0.62 प्रतिशत टूटकर 62,181.67 अंक पर बंद हुआ था।

 इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,496.60 अंक पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 76.64 डॉलर प्रति बैरल पर था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 158.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

रुपया 35 पैसे गिरकर 82.63 पर आया 

घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट के साथ 82.63 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी कोषों की निकासी से घरेलू मुद्रा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 82.54 पर खुला, फिर और गिरावट के साथ 82.63 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट दिर्शाता है। 

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.28 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत बढ़कर 105.16 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 76.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

ये भी पढ़ें : ठाणे में अवैध डांस बार पर पुलिस का छापा, 53 लोग को हिरासत में लिया

ताजा समाचार