योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता : छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाली टीम को मिला सम्मान

योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिता : छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

अमृत विचार, बहराइच। शहर के किसान पीजी कॉलेज में शनिवार को योगा चैंपियन शिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता में किसान महाविद्यालय और महिला महाविद्यालय के साथ 13 सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान और टेक सत्यम योगा इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

योगा चैंपियनशिप प्रतियोगिताके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, किसान महाविद्यालय के सचिव और प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह रहे। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा की योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं वरन योग हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जिलाधिकारी ने सर्वोत्तम दिनचर्या के लिए योग पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि योग ऐसी क्रिया है जिससे हमारा शारीरिक मानसिक और अध्यात्मिक विकास होता है। किसान महाविद्यालय के सचिव मेजर डॉ एसपी सिंह ने कहा कि योग क्रिया आज शहर और गांव के हर परिवार में अपनाई जा रही है। योग का प्रयोग कर हम निरोगी रह सकते हैं। संस्थान की संरक्षक डॉ ज्योति सिंह ने कहा कि मेरा स्वयं का अनुभव है योगासन के जरिए अपने शरीर के साथ अपने मन और मस्तिष्क को सदैव सर्वोत्तम स्थिति में रख सकते हैं। कार्यक्रम संचालन जगदीश केशरी ने किया।

योगा चैंपियन शिप प्रतियोगिता में किसान महाविद्यालय बहराइच और महिला महाविद्यालय बहराइच के साथ ही 13 सरकारी और निजी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में जय प्रकाश, प्रवीण कुमार, दीप नारायण पाल शामिल रहे।

इस अवसर पर केडीसी के उप प्राचार्य डॉ मो. उस्मान, कार्यक्रम संयोजक डॉ ओपी सोनी, बीजेपी महिला मोर्चा की ज़िला महामंत्री डॉ ज्योति सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष डॉ अभिलाषा वर्मा, ज़िला मंत्री मोहिनी सोनी, प्रियंका सिंह, भारत विकास परिषद बहराइच की ज़िला संयोजिका संध्या गोयल, ज़िला संयोजक अनिल गोयल, गायत्री परिवार बहराइच के संयोजक मनीराम वर्मा, टेक सत्यम योगा इंस्टीट्यूट के निदेशक सत्यम आदि थे। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : नदारद मिले 12 स्वास्थ्य कर्मी, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण