अमित शाह त्रिपुरा में चुनावी तैयारियों पर करेंगे चर्चा 

अमित शाह त्रिपुरा में चुनावी तैयारियों पर करेंगे चर्चा 

अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने 11 दिसंबर को दिल्ली में त्रिपुरा के अपने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - सरकार 197 जिलों में करेगी युवाओं के लिए प्रशिक्षुता मेला आयोजित 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रणनीतिक बैठक करेंगे, जिसमें त्रिपुरा में पार्टी की चुनावी तैयारियों पर राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देब बर्मन और पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के साथ चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के पार्टी चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह और भट्टाचार्य भी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में होने वाली बैठक में भाग लेंगे। भट्टाचार्य ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व ने 11 दिसंबर को (त्रिपुरा में) आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति के संबंध में दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

शीर्ष एजेंडा निश्चित रूप से त्रिपुरा में चुनाव होगा।" उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 दिसंबर को पूर्वोत्तर राज्य की प्रस्तावित यात्रा पर भी चर्चा की जाएगी। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च में हो सकते हैं। नड्डा ने इससे पहले भट्टाचार्य के साथ बैठक की थी और संगठनात्मक मामलों के अलावा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनावी तैयारियों पर चर्चा की थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक मोदी के त्रिपुरा दौरे के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी है, लेकिन राज्य प्रशासन ने इसके लिए पहले से ही कमर कस ली है। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मोदी 18 दिसंबर को राज्य के दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रख सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर सकते हैं।

अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री अगरतला के विवेकानंद मैदान में एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं। मोदी 27-28 अक्टूबर को पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने वाले थे, लेकिन यात्रा रद्द हो गई थी।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भीड़ होगी कम 

ताजा समाचार

कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत