बरेली: 5 गोवंशों के अवशेष मिले, हिंदू संगठनों में रोष, आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में गोकशी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां पर 5 गोवंशों के अवशेष मिले हैं। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर अपना विरोध प्रकट कर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गोवंश के अवशेषों को जेसीबी से जमीन में दफना दिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, देखें Video
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया है और यहां पर 5 गोवंशओं के अवशेष मिले हैं जिसके बाद हिंदू संगठनों ने पहुंचकर अपना विरोध प्रकट कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की@bareillypolice pic.twitter.com/jSuC82Qgit
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 10, 2022
क्या है मामला ?
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के राधा माधव स्कूल के पास जंगल में करीब पांच गोवंश के अवशेष की सूचना मिली। शनिवार सुबह ही हिन्दू रक्षा दल, गौ रक्षा दल आदि के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर संजय सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत ही बिथरी ब्लॉक के पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार को बुलाकर पशुओं के अवशेष से सैंपल लेने के बाद शवों को जेसीबी से वहीँ गड्डा खुदवाकर दफना दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: आनंद आश्रम में किया गया लक्ष्मण प्रसंग का वर्णन