चाचा शिवपाल को जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारीः अखिलेश

चाचा शिवपाल को जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारीः अखिलेश

अमृत विचार, इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव को सपा  में जल्द ही बड़ी ‌जिम्मेदारी दी जाएगी। लायन सफारी का भ्रमण करने  के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैनपुरी की ऐतिहासिक जीत के लिए मैनपुरी क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का इस क्षेत्र के लोगों से बड़ा लगाव रहा है यहां के लोगों ने नेताजी के सम्मान को रखते हुए डिंपल यादव को रिकार्ड मतों से जीत दिलाई है।

 उन्होंने शिवपाल सिहं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे बड़े हैं, तो भूमिका भी बड़ी रहेगी। चाचा को जल्द ही समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।  नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट की आवाम ने ऐतिहासिक जीत दिला कर एक बड़ा संदेश दिया है।

इस के लिए एक बार फिर मैनपुरी लोकसभा की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। कन्नौज के भाजपा  सांसद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि  खैनी खाने वाले को सबसे पहले तो  क्षेत्र के विकास के मामलों को संसद में उठाना चाहिए। इससे  पहले उन्हें खैनी खानी बंद कर देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : जबरन कार में तेल भरवाने को लेकर विवाद, तानी पिस्टल

 

 

ताजा समाचार

'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक