LPL 2022: कैच लेते ही मुंह पर लगी बॉल, 4 दांत टूटे और लगे 30 टांके...चमिका करुणारत्ने ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली। श्रीलंका में इस समय घरेलू टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग 2022 सीजन खेला जा रहा है। इसी दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने के साथ एक दुर्लभ चोट का शिकार हो गए हैं। चमिका करुणारत्ने के मुंह पर बॉल लगी है। बॉल लगने के कारण चमिका करुणारत्ने के मुंह से खून आने लगा। घटना के बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब चमिका करुणारत्ने ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस हादसे में उनके चार दांत टूटे हैं और उनको 30 टांके लगे हैं, इसके बावजूद भी मैं अभी भी थोड़ा मुस्कुरा सकता हूं। मैं पल्लेकेले में एक मुस्कान के साथ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर वापस आऊंगा, जल्द मिलते हैं।
लीग के चौथे में कैंडी फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए गाले ग्लैडिएटर्स के खिलाफ वह अपनी दांत तुड़वा बैठे। एक कैच लेने के प्रयास में उनके चार दांत टूट गए। मामला पारी के चौथे ओवर का है। फाल्कन्स के बल्लेबाज नुवानिंदु फर्नांडो ने कार्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर हवा में शॉट लगाया। 30 गज की सीमा के अंदर के चमिका ने उनका कैच ले लिया। गेंद उल्टी तरफ भाग रहे करुणारत्ने को मुंह पर आकर गिरी।
इसके बाद उन्होंने कैच ले लपक किया लेकिन उनसे खून आने लगा। उन्होंने तुरंत अपना हाथ अपने मुंह पर डाल लिया मैदान से बाहर चले गए। बाद में बताया गया कि गेंद मुंह पर लगने की वजह से चमिका के चार दांत टूट गए। चमिका को गॉल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कैंडी टीम मैनेजमेंट ने कहा कि वह ठीक है और टूर्नामेंट के कैंडी चरण के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Chamika Karunaratne lost 4 teeth while taking a catchpic.twitter.com/WFphzmfzA1
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) December 8, 2022
टीम को मिली आसान जीत
कैंडी फाल्कन्स की टीम ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाज करते हुए गाले ग्लैडिएटर्स की टीम की टीम ने 8 विकेट पर 121 रन बनाए। मोविन सुबोसिंघा ने 40 और इमाद वसीम ने 34 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने 14 रन देकर 4 विकेट लिये। जवाब में कैंडी ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कमिंदु मेंसी ने 44 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। नुवान प्रदीप को 2 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को 123 रनों से हराया, सौरभ कुमार ने झटके छह विकेट