ऐश बार्टी ने दूसरी बार जीता  'द डॉन पुरस्कार'

ऐश बार्टी  ने मार्च में 25 वर्ष की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया

ऐश बार्टी ने दूसरी बार जीता  'द डॉन पुरस्कार'

मेलबर्न। इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन एकल खिताब जीतने के दो महीने बाद टेनिस को अलविदा कहने वाली ऐश बार्टी ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता। बार्टी को 'द डॉन पुरस्कार' दिया गया है, जो मशहूर क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है। 

ऐश बार्टी  ने मार्च में 25 वर्ष की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया। तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बार्टी उस समय दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी थी। बार्टी के अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सैली पीयरसन (2012, 2014) और ओलंपिक चैम्पियन बांसकूद खिलाड़ी स्टीव हूकर (2008 और 2009) यह पुरस्कार दो बार जीत चुके हैं। 

ये भी पढ़ें :  World Weightlifting Championships में Bindyarani Devi 25वें स्थान पर, राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था रजत पदक