जसपुर: तौल नहीं होने से किसानों का गाड़ियों में ही सूखा गन्ना

जसपुर, अमृत विचार। तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ी नादेही चीनी मिल को जल्द चालू करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मिल न चलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
जसपुर क्षेत्र की नादेही चीनी मिल तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार को तड़के करीब चार बजे बंद हो गई थी। जिसके कारण गन्ने की तौल भी बंद कर दी गई थी। गन्ने की तौल बंद होने से मिल गन्ना यार्ड में गन्ने से लदे वाहन सैकड़ों तादाद में खड़े हुए हैं। मिल में गन्ना तुलवाने आये किसान करीब चार-पांच दिन से भूखे-प्यासे पड़े हुए हैं। किसानों ने बताया कि उनका वाहनों में लदा गन्ना काफी मात्रा में सूख गया है।
जिस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, जिससे किसानों का रोष व्याप्त है। किसानों का कहना था कि मिल बंदी के दौरान मिल को होने वाले घाटे की भरपाई तो सरकार कर देगी। लेकिन मिल बंद होने से किसानों का जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई कौन करेगा, मिल प्रशासन इसका जबाव दे। मिल के जीएम विवेक प्रकाश ने धरना स्थल पर पहुंच कर भाकियू कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि प्रशासन मिल को जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास कर रहा है।
मिल की टर्बाइन के जिस पार्ट में तकनीकी खराबी आई थी। वह गाजियाबाद से ठीक करा कर मंगाया जा चुका है। मुख्य अभियंता व उनकी टीम उसे फिट करने में जुटी हुई है। उन्होंने भाकियू कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि गुरुवार की रात तक मिल शुरू हो जाएगी। इधर, चीनी मिल को जल्द चलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का धरना जारी है।
मिल न चलने से आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाकियू कार्यकर्ताओं को मिल प्रशासन पर अभी कोई भरोसा नहीं है। भाकियू कार्यकर्तार्ओ ने मिल प्रशासन पर अविश्वास व्यक्त करते हुए उसे चेतावनी दी है कि गुरुवार की रात्रि वाली पारी में मिल चालू न हो पाई तो वे अपने आन्दोलन को और तेज करने पर बाध्य हो होंगे।
जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन व मिल प्रशासन की होगी। धरने पर बैठने वालों में भाकियू वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, युवा भाकियू ब्लाक अध्यक्ष अमन प्रीत सिंह, जगजीत सिंह भुल्लर, धर्मेन्द्र सिंह, बिन्दर, मोहम्मद रफी, चरन जीत सिंह, तारा सिंह, सतवीर सिंह ढिललो, नरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, प्रेम सिंह, अर्जुन सिंह, रूप सिंह व इसरार हुसैन आदि मौजूद रहे ।
भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत
जसपुर। बंद पड़ी चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर मिल परिसर में धरने पर बैठे युवा भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अमन प्रीत सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया गया कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल के अस्पताल में डाक्टर न होने के कारण तुरंत बाहर से चिकित्सक को बुलाकर उनका उपचार कराया। उपचार के बाद उनकी तबीयत में सुधार बताया गया है। भाकियू कार्यकर्तार्ओ ने चीनी मिल के अस्पताल में डाक्टर न होने पर नाराजगी जताई ।