सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष के बारे में ट्विटर पर कुछ नहीं लिखना चाहिए : ओम बिरला
By Ashpreet
On
1.jpeg)
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सांसदों को अध्यक्ष के बारे में ट्विटर पर लिखने को लेकर आगाह किया और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
बिरला ने किसी सांसद का नाम नहीं लिया लेकिन लोकसभा में उनकी टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित एक मुद्दा उठाने के बाद आई।
लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्न काल में कहा, कुछ सदस्य कभी-कभी ट्विटर पर लिखते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष सदस्यों को बोलने का मौका नहीं देते हैं। कृपया इस बात को ध्यान में रखें कि सदस्यों को अध्यक्ष के बारे में ट्विटर पर नहीं लिखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में अहम मुद्दों पर विचार व्यक्त करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों व वरिष्ठ सांसदों को तरजीह मिलेगी : जगदीप धनखड़