आपको नदी से नुकसान के बजाय कांग्रेस की हार पर ध्यान देना चाहिए: शेखावत ने LS में चौधरी से कहा
नई दिल्ली। गुजरात में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें नदियों से नुकसान के बजाय अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में सोचना चाहिए। जल शक्ति मंत्री शेखावत प्रश्नकाल में चौधरी के एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। कांग्रेस नेता ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अपने लोकसभा क्षेत्र में नदी तटबंध के कटाव से होने वाले नुकसान के बारे में पूछा था।
ये भी पढ़ें- गुजरात की जनता के वोट से राष्ट्रीय दल बनने की ओर आम आदमी पार्टी: मनीष सिसोदिया
शेखावत ने कहा, आपको नदी के तटबंध टूटने से हुए नुकसान के बजाय कांग्रेस की पराजय के बारे में अधिक चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नदी कटाव गंभीर समस्या है और इसके लिए अनेक कारक हैं। उन्होंने कहा कि एक वजह डूब क्षेत्र पर अतिक्रमण भी है। शेखावत ने कहा कि सरकार ने इस समस्या का सामना कर रहे विभिन्न राज्यों को पिछले कुछ साल में 1,282 करोड़ रुपये दिये हैं।
ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: जामनगर उत्तर से रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जीतीं