हल्द्वानी: दो जिलों के स्पा सेंटर पर डीआईजी की टीम ने मारा छापा

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ करने के लिए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे की टीम ने नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में दो दिवसीय छापेमारी अभियान चलाया और इस दौरान 25 स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई। दो दिन चली इस कार्रवाई में रुद्रपुर के एक स्पा सेंटर में लड़के-लड़कियां अनैतिक कार्य करते मिले। जबकि हल्द्वानी में एक स्पा सेंटर का दस हजार का चालान किया गया।
डीआईजी नीलेश आनंद भरणें ने बताया कि छापेमारी के चार टीमों का गठन किया गया था। इंस्पेक्टर त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में टीम ने रुद्रपुर के मैट्रोपोलिसिस सिटी मॉल में बिग बाजार में स्थित गोल्डन स्पा सेंटर में छापा मारा। यहां अनैतिक गतिविधियां करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ एक पुरुष व तीन महिलाओं के खिलाफ पंतनगर थाने में केस दर्ज कराया गया। छह दिसंबर को हुई कार्रवाई के दौरान हल्द्वानी में लोटस, प्लान बी, एमजे द लग्जरी स्पा सेंटरों, रामनगर में वाईल्ड क्रस्ट स्पा सेंटर में छापेमारी की गई और सब कुछ ठीक पाया गया।
जबकि सात दिसंबर को चार टीमों ने हल्द्वानी के सिल्वर बुद्धा, सेवन हेवन, दुर्गा सिटी सेंटर के गोल्डन स्पा, द योर स्पा, हेल्थ क्लब स्पा रामपुर रोड, पीसफुल स्पा बरेली रोड, न्यू सनलाइट अर्जुन कॉम्पलैक्स मुखानी, रामनगर के तरंगी, मन्नु महारानी, नमः, द हृदेश, वुडकैसल, ताज, द रिवर व्यू रीट्रीट और महिन्द्रा क्लब स्पा, काशीपुर के बुद्धा, ग्रीन वैली स्पा और इंस्पेक्टर बसन्ती आर्या के नेतृत्व में रुद्रपुर के गैलैक्सी यूनीसैक्स स्पा, डाइमंड स्पा, सेवन हैवन स्पा सेंटरों की चेकिंग की।
मुखानी के अर्जुन कॉम्पलैक्स स्थित न्यू सनलाइट स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर 10 हजार रुपए का चालान किया गया। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में इंस्पेक्टर प्रतिमा भट्ट, इंस्पेक्टर हरीश चन्द्र जोशी, इंस्पेक्टर त्रिलोचन जोशी, एसआई निर्मला पटवाल के साथ चार महिला दरोगा, 20 महिला कांस्टेबल और चार कांस्टेबल थे।