HDFC ‘रक्तदान अभियान’ का करेगा आयोजन, 1150 शहर और 5500 से ज्यादा केंद्रों पर होगा आयोजित
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा एचडीएफसी बैंक शुक्रवार को देशभर में पांच हजार से अधिक केन्द्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। बैंक ने आज यहां जारी विज्ञप्ति ने बताया कि यह वार्षिक अभियान एचडीएफसी बैंक के फ्लैगशिप सीएसआर कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ के तहत अग्रणी हैल्थकेयर अभियान है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली HC ने 33 सप्ताह की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की अनुमति
अपने 14वें वर्ष में रक्तदान शिविर देशभर के 1150 शहरों में 5500 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। इनमें बड़े कॉर्पोरेट, कॉलेज और बैंक शाखाएं शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि जो लोग रक्तदान करना चाहते हैं, वो अपना नजदीकी केंद्र बैंक की वेबसाईट पर देख सकते है।
यह भी पढ़ें- Video: बुर्के में रहने दो...बुर्का न उठाओ....बुर्का जो उठ गया तो हंसी छूट जाएगी!