उत्तर बंगाल में अलग कामतापुरी राज्य की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन से ट्रेन सेवाएं बाधित 

उत्तर बंगाल में अलग कामतापुरी राज्य की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन से ट्रेन सेवाएं बाधित 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में उत्तर बंगाल में अलग कामतापुर राज्य की मांग कर रहे एक संगठन के रेल रोको आंदोलन से क्षेत्र में मंगलवार को ट्रेनों की आवाजाही चार घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रही।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के एक अधिकारी ने गुवाहाटी से यह जानकारी दी कि मैनागुड़ी में सुबह छह बजे लगाए गए अवरोधकों को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर हटा लिया गया। कामतापुर स्टेट डिमांड फोरम के नेताओं ने कहा कि उन्होंने अपनी आकांक्षाओं को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए  रेल रोको आंदोलन का सहारा लिया।

मैनागुड़ी में आंदोलन के कारण कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेन को उत्तर-पूर्व में विभिन्न स्टेशनों पर तथा विभिन्न स्थानों से रोका गया। कुछ ट्रेनों के मालबाजार के रास्ते मार्ग बदल दिए गए।

एनएफआर के अधिकारी ने कहा कि जिन ट्रेनों को रोका गया या जिनका रास्ता बदला गया उनमें सिलचर-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस और कामरूप एक्सप्रेस शामिल हैं। 

यह भी पढ़ों : Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में 70 वर्षों तक कांग्रेस का राज, भाजपा ने तोड़ा वर्चस्व

ताजा समाचार

Lucknow News : शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए एसएनसीयू को और बेहतर करने की जरूरत
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, इन डॉक्टरों पर कार्रवाई तय, होगा निलंबन
केंद्र ने ULFA पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया, पहली बार 1990 में घोषित किया गया था प्रतिबंधित संगठन
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी