चित्रकूट: राज्य स्तरीय माडल प्रतियोगिता के लिए तमन्ना का चयन
.jpg)
चित्रकूट, अमृत विचार। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा तमन्ना का चयन इन्स्पायर एवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए किया गया है। यह जानकारी प्रधानाचार्या पुष्पा वर्मा ने दी। इस उपलब्धि से कालेज में खुशी का माहौल है।
प्रधानाचार्या ने बताया कि कालेज की दो छात्राओं नंदनी मिश्रा व तमन्ना का चयन जनपद स्तर पर हुआ था। इन दोनों छात्राओं ने अपने मॉडलों के साथ दो नवंबर को उरई के गांधी इंटर कॉलेज में हुई प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि अब राज्य स्तर में प्रतिभाग करने के लिए कक्षा नौ की छात्रा तमन्ना का चयन हुआ है। यह पूरे जनपद के लिये गर्व का विषय है।
बताया कि छात्राओं की इस उपलब्धि में प्रभारी शिक्षिका रीतू द्विवेदी का निर्देशन रहा है। प्रधानाचार्या ने बताया कि इन्स्पायर एवार्ड मानक केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यक्रम है, , जो कक्षा छह से दस तक के बच्चों को पढ़ने के लिए है। इसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता विकसित करना एवं विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार लाना है। इस योजना में छात्रों को जनपद स्तर पर दस हजार रुपये की सहयोग राशि मॉडल बनाने के लिए दी जाती है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: भाजपा ने लगाया सपा पर गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप, दर्ज कराई शिकायत