बाराबंकी: टीआरडी गोदाम पर सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट
लाखों का सामान लूट कर हुए फरार
.jpg)
अमृत विचार, हैदरगढ़ /बाराबंकी। रविवार की रात अज्ञात दो दर्जन लुटेरों ने हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित टी आर डी रेलवे गोदाम पर धावा बोलकर सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर 3:30 घंटे तक लूटपाट कर लाखों का सामान लेकर चले गए, सोमवार भोर पहर किसी तरह से दो चौकीदारों ने अपने हाथ पैर खोलकर रेलवे के अपने साथियों को आवाज दिया तब जाकर रेलवे के लोगों ने उन्हें मुक्त कराया।
घटना की जानकारी पर रेलवे के कमांडेंट व आरपीएफ व जीआरपी लखनऊ के आला अधिकारियों ने आकर जांच पड़ताल की। और दो गार्डों को रेलवे एसटीएफ पूछताछ करने के लिए अपने साथ लेकर चली गई। घटना का जायजा लेने एडिशनल एसपी बाराबंकी सीओ हैदरगढ़ जे एन स्थाना कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अज्ञात लुटेरों द्वारा कितना सामान गया है इसके विषय में कोई भी रेलवे कर्मी अपना मुंह नहीं खोल रहा था बस यही बात कह रहा था कि सामान का मिलान हो रहा है उसके बाद कितना सामान गायब हुआ है और कितनी कीमत है मिलान होने के बाद बताया जाएगा। हैदरगढ़ रेलवे चौकी इंचार्ज जयप्रकाश ने बताया कि हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन के बगल टी आर डी रेलवे गोदाम पर मोहम्मद सगीर व महेश व जगजीवन की आठ आठ घंटे की ड्यूटी लगती है बीती रात घटना के समय ड्यूटी पर मोहम्मद सगीर और महेश की ड्यूटी लगी थी इन्हें बदमाशों ने कंबल उड़ा कर हाथ पैर बांधकर पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर लूटपाट की थी। बताया कि सामान मिलान हो जाएगी तो रेलवे विभाग अमेठी जिले के रेलवे के जीआरपी थाना निहालगढ़ में मुकदमा लिखवाएगा।
इस लूट के पीछे 3 रेलवे के अधिकारियों के द्वारा झूठ की लूट की योजना बनाई जाने की भी चर्चाएं जोरों पर हो रही हैं। गत 2021 में हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित पीआरडी गोदाम के सीनियर सेक्शन इंचार्ज रहे विनय श्रीवास्तव का यहां से तबादला हो गया था तो उन्होंने रतनीश जेई को यहां का चार्ज मौखिक दे दिया था रतनीश का एक माह पूर्व यहां से ट्रांसफर लखनऊ हो गया था और यहां का चार्ज प्रतीक को मिला है रेलवे विभाग के अधिकारियों ने रत नीश को आदेश किया कि तत्काल प्रतीक को हैदरगढ़ माल गोदाम का चार्ज लिखित में दिया जाय। पिछले साल यहां का करीब ढाई कुंटल तांबे का तार चारबाग में आरपीएफ वाले पकड़े थे, जिसमें चोर भी पकड़ा गया था लेकिन यह लोग रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया था और वह माल गायब चल रहा है उसी तांबे के तार की भरपाई करने के लिए यह तीनों रेलवे कर्मियों ने कल शाम मिलकर फर्जी लूट की योजना बना डाली । जिससे चार्ज देने में कोई दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें-बाराबंकी: चेयरमैन पद के आरक्षण घोषित, दिग्गजों के लड़ने का रास्ता साफ