अयोध्या : फोन पर चिकित्सकों से परामर्श लेने में टॉप पर हैं शहरवासी

अयोध्या में 1,55,674 तो बाराबंकी में 1,02,628 लोगों ने लिया टेली कंसलटेंसी सेवा का लाभ

अयोध्या : फोन पर चिकित्सकों से परामर्श लेने में टॉप पर हैं शहरवासी

मंडल में तीसरे पायदान पर सुल्तानपुर और सबसे पीछे है अम्बेडकरनगर

अमृत विचार, अयोध्या। लोगों को कम समय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-संजीवनी सेवा जनपद के लोगों को खूब भा रही है। आलम यह है कि ई संजीवनी एप के जरिए फोन पर चिकित्सकों से परामर्श लेने में अयोध्या के लोग टॉप पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अयोध्या जनपद में एक दिसंबर तक 1,55, 674 लोगों ने टेली कंसलटेंसी सेवा ली।

जबकि बाराबंकी जनपद में 1,02, 628 लोगों ने सेवा ली है, जो अयोध्या जनपद से 53046 कम है। टेली कंसलटेंसी सेवा में सुल्तानपुर में 70,769, अमेठी जनपद में 58,005 लोग सेवा ले चुके हैं। वहीं अंबेडकरनगर जनपद के लोगों सबसे पीछे हैं, यहां पर अब तक कुल 19087 लोगों ने टेली कंसलटेंसी सेवा ली है। 

जिला कम्यूनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर (डीसीपीएम) अमित कुमार ने बताया कि चार साल पूर्व शुरू हुई ई-संजीवनी सेवा के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल रही हैं। इसके लिए जनपद में 181 हेल्थ वेलनेस सेंटर में से वर्तमान में सिर्फ 124 हेल्थ वेलनेस सेंटर ही संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर एक-एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीएचओ की तैनाती कर लोगों को टेली कंसल्टेंस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मया ब्लॉक को छोड़कर सभी ब्लाकों में हेल्थ वेलनेस सेंटर पर टेली कंसलटेंसी सेवा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।  

 क्या है टेली कंसलटेंसी सेवा

लोगों के लिए जनपद में संचालित की जा रही टेली-कंसलटेंसी सेवा के माध्यम से लोगों को अब उपचार के लिए दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। डीसीपीएम अमित कुमार ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आने वाले मरीजों की प्रारंभिक समस्याओं को जानने के बाद वहां मौजूद कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उनकी समस्याओं से संबंधित मोबाइल लिंकअप पर सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से मौजूद डॉक्टरों से संपर्क कर उन्हें उचित परामर्श व दवाएं उपलब्ध करवाते हैं। 

सीएमओ डॉ. अजय राजा की मानें तो, वर्तमान समय में संचालित 124 हेल्थ वेलनेस सेंटर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर लोगों को टेली कंसलटेंसी सेवा का लाभ दे रहे हैं, जबकि अन्य हेल्थ वेलनेस सेंटर स्टाफ के अभाव में संचालित नहीं है। स्टाफ के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सीएचओ की तैनाती होते ही संचालन शुरू करा दिया जाएगा।

 

यहां मिल रही सेवाएं
  1. मिल्कीपुर - 04
  2. अमानीगंज- 07
  3. बीकापुर- 21
  4. हैरिंग्टनगंज- 13
  5. मसौधा- 13
  6. मवई- 09
  7. पूराबाजार- 09
  8. रुदौली- 18
  9. सोहावल- 12
  10. तारुन- 18

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : नए साल से 56 हजार बच्चों को परोसा जाएगा गर्मा-गरम भोजन

 

ताजा समाचार

बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश