FIH 2023 Hockey World Cup ट्रॉफी का दौरा शुरू, नवीन पटनायक बोले- टीमों और प्रशंसकों के लिए यादगार होगा विश्व कप
'मुझे उम्मीद है कि हॉकी पुरुष विश्व कप ट्रॉफी दौरा पूरे भारत में विश्व कप के लिए उत्साह पैदा करेगा'
भुवनेश्वर। एफआईएच पुरुष 2023 हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी का दौरा सोमवार को शुरू हुआ जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की को सौंपा। ट्रॉफी दौरे की सफलता की कामना करते हुए पटनायक ने कहा कि यह टीमों और प्रशंसकों के लिए यादगार विश्व कप होगा। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि हॉकी पुरुष विश्व कप ट्रॉफी दौरा पूरे भारत में विश्व कप के लिए उत्साह पैदा करेगा। हम 16 टीमों की मेजबानी करेंगे और मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे।
The Trophy Tour of the FIH Odisha #Hockey Men’s World Cup 2023 officially kicked off today in Bhubaneswar with Hon'ble Chief Minister of Odisha Sri Naveen Patnaik handing over the trophy to Hockey India President Sri Dilip Tirkey. #HockeyWC2023 pic.twitter.com/wPxmRKFX8I
— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) December 5, 2022
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहड़ा और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह भी शामिल थे। टूर्नामेंट 13 जनवरी से शुरू होगा और 29 जनवरी तक चलेगा। ट्रॉफी 25 दिसंबर को ओडिशा लौटने से पहले अगले 21 दिन में पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा करेगी।
The trophy will travel across 13 States and one Union Territory before returning to Odisha on 25 December, thus giving the fans and public a chance to engage with the5 December, 2022 prestigious trophy before the winning team lifts it. pic.twitter.com/JhAwrhPVFM
— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) December 5, 2022
ओडिशा लौटने के बाद ट्रॉफी राज्य के सभी जिलों का दौरा करेगी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रॉफी को हॉकी के लिए मशहूर सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लॉक में भी ले जाया जाएगा। इसके बाद ट्रॉफी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में वापस आएगी जहां फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : Peru Para Badminton : पेरू पैरा बैडमिंटन में चमके भारतीय खिलाड़ी, जीते छह स्वर्ण पदक