वाराणसी: बीएचयू पहुंची वित्तमंत्री, छात्रों से किया संवाद
.jpg)
वाराणसी, अमृत विचार। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मौजूदा समय में तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। वित्तमंत्री ने आज सुबह बीएचयू में चल रहे काशी तमिल संगमम के सांस्कृतिक कार्यक्रम शिरकत की फिर छात्रों से संवाद किया। इस बीच छात्रों ने वित्तमंत्री से कई सवाल किए।
छात्रों ने पूछा, आखिर डॉलर के मुकाबले रुपया क्यों गिर रहा है तो वित्तमंत्री ने बड़ा ही सटीक जवाब दिया। वित्तमंत्री ने कहा- रूपया गिर नहीं रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है। हम केवल डॉलर से रुपए की तुलना कर रहे हैं। विश्व की दूसरी मुद्राओं से तुलना करने पर आपको पता चलेगा कि रुपया गिर नहीं रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के सवाल पर कहा कि यह हमारे लिए चुनौती है। लेकिन आत्मनिर्भर भारत के सपने के माध्यम से इसको भी पूरा कर लेंगे।
ये भी पढ़ें - आजमगढ़: बैंक के सेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस लगा रही सुराग