रायबरेली : रेलवे ट्रैक पार कर रहे बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत
अमृत विचार, रायबरेली। रेलवे ट्रैक को पार कर रहा एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया है। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई। यह हादसा रविवार की सुबह शहर के मामा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ है।
रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बन गया है उसके बाद रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है। रविवार की सुबह एक बुजुर्ग को पार कर रहा था उसी समय मेरठ से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में बुजुर्ग आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है लेकिन मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई। ऐसा समझा जाता है कि बुजुर्ग ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है किसी साधन से वह मामा चौराहा पहुंचा था और वहां से सीधा रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : तीन भाईयों का पीछा कर चढ़ाई एसयूवी कार, एक मौत