'स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022' की ओवरआल रैंकिंग में पहले स्थान पर आया लखनऊ, महापौर को मिला सम्मान
लखनऊ, अमृत विचार। केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में 'स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022' की ओवरआल रैंकिंग में यूपी की राजधानी लखनऊ को फर्स्ट पोजीशन मिली है। राजधानी ने नेशनल क्लीन एयर सिटी कैटेगरी में बड़ी आबादी वाले शहरों सहित ओवरऑल देश भर में सर्वोत्तम रैंकिंग प्राप्त करते हुए नंम्बर एक स्थान पाया है। इसको लेकर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में सम्मानित किया गया। इस सम्मान में प्रशस्ति पत्र के साथ उन्हें 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
यह पुरस्कार उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे, डायरेक्टर जनरल पर्यावरण भारत सरकार चंद्र प्रकाश गोयल ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त को सौंपा।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ में पर्यवारण की सेहत सुधारने के लिए लगातार प्रयास किये जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हवा की गुणवत्ता सुधरने के लिए प्रदुषण को काम करने और स्प्रे के जरिये हवा को साफ़ करने के लिए मशीने लगाई गयी। इसके आलावा नगर निगम मुख्यालय के सामने कृत्रिम फेफड़ों को लगवाया था ताकि वायु की गुणवत्ता को जांचा जा सके। साथ ही शहर में कई जगह पर लाखों पौधों का रोपण भी किया गया।
ये भी पढ़ें - यूपी उपचुनाव: प्रचार की समय सीमा समाप्त, अब डोर-टू-डोर जाएंगे प्रत्याशी