यूपी उपचुनाव: प्रचार की समय सीमा समाप्त, अब डोर-टू-डोर जाएंगे प्रत्याशी
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, खतौली और रामपुर में उपचुनाव को लेकर प्रचार करने की समय सीमा समाप्त हो गयी है। इन सीटों पर आगामी पांच दिसंबर को वोटिंग होगी। प्रत्याशियों के प्रचार में कई बड़े चेहरों ने अपनी चुनावी जनसभाएं करी हैं। लेकिन प्रचार समाप्त होने के बाद अब किसी भी तरह की जनसभा नहीं आयोजित की जा सकती है, हालांकि प्रत्याशियों की तरफ से डोर-टू-डोर प्रचार किया जा सकता है।
भाजपा की ओर जहां प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेताओं ने प्रचार किया। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर विधायकों और पूर्व विधायकों ने भी ताकत झोंक दी। लगातार एक के बाद एक सभाएं, रैलियां और संपर्क जारी रहे। अब पांच दिसंबर को मतदान होना है, ऐसे में शनिवार को शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया।
पांच दिसंबर को मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। रविवार को ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी। सोमवार को मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम तक चलेगा। मतदान के बाद पोलिंग पार्टी ईवीएम को मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाएंगे। इसके बाद आठ दिसंबर को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें - हरदोई: स्कूल के पीटीआई पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप