बरेली: जिला अस्पताल का घटा 20 फीसदी भार, 300 बेड अस्पताल हो रहा गुलजार

 लगातार ओपीडी में बढ़ रही मरीजों की संख्या, जिला अस्पताल में हो रही सिर्फ दो विभागों की ओपीडी

बरेली: जिला अस्पताल का घटा 20 फीसदी भार, 300 बेड अस्पताल हो रहा गुलजार

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। जिसको देखते हुए कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने जिला अस्पताल की ओपीडी में संचालित अधिकांश विभागों को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। इससे यहां मरीजों की संख्या घट रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: साईं मंदिर में खाटू श्याम और झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार सात दिनों में करीब 20 फीसदी रोगियों की संख्या कम हो गई है। 10 दिन पहले जहां 300 बेड अस्पताल में अस्थाई रूप से शुरू की गई ओपीडी में रोजाना 50 से 70 मरीज आते थे, लेकिन जिला अस्पताल की ओपीडी के अधिकांश विभाग यहां शिफ्ट होने के बाद अब मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है। वहीं जिला अस्पताल में सिर्फ दो विभागों की ओपीडी संचालित हो रही है।

जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे घट रही संख्या : 21 नवंबर को 1839, 22 को 1517, 23 को 1374, 24 को 1463, 25 को 1049, 26 को 1206, 28 को 944 व 29 नवंबर को 1243 मरीज ओपीडी में पहुंचे थे।

इलाज कराने आओ तो पानी की बोतल साथ लाओ: 300 बेड अस्पताल में आनन-फानन में ओपीडी का विस्तार तो कर दिया गया लेकिन यहां मरीजों की अन्य जरूरतों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन मरीजों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। एक आरओ लगा हुआ है लेकिन तकनीकी खराबी के चलते मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में मरीजों को पानी की बोतल साथ लानी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: आवारा सांड ने किसान पर किया हमला... फाड़ा पेट, इलाज के दौरान मौत