बरेली: साईं मंदिर में खाटू श्याम और झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित
On

बरेली, अमृत विचार। शाहमतगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में हवन-पूजन के साथ खाटू श्याम व झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर पं. रमाकांत दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर प्राण प्रतिष्ठा कराई। भजन संध्या में भक्तों ने बाबा का गुणगान किया।
मुख्य यजमान सत्यवती पाठक, अशोक कुमार सक्सेना, संजय आयलानी रहे। पं. सुशील कुमार पाठक, सोनू कालरा, अन्नू जायसवाल, पीयूष खंडेलवाल, राजेंद्र अग्रवाल, मनीश अग्रवाल, मुकेश बाबू , दीपाली अग्रवाल, डा. विनोद पागरानी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: आवारा सांड ने किसान पर किया हमला... फाड़ा पेट, इलाज के दौरान मौत