कासगंज: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, घायल

पुलिस ने कराया उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

कासगंज: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, घायल

अमृत विचार, कासगंज। शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सहावर क्षेत्र में क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हुआ है। उसे  उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इनामी बदमाश के साथियों बदमाश को भी पुलिस ने घेराबंदी कर रात में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में इनामी दोनों बदमाश अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार 

थाना सहावर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने साथी के साथ बाइक से आ रहा है। इस पर थाना सहावर पुलिस और एसओजी टीम ने चांडी चेक पोस्ट के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक बाइक आती दिखाई दी।

पुलिस टीम पर की फायरिंग पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला, जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया।

जिस बदमाश के गोली लगी है, उसकी पहचान रहमान उर्फ डिप्टी निवासी थाना अकराबाद, अलीगढ़ के रुप में हुई। दूसरे बदमाश का नाम फखरुद्दीन है। यह भी अलीगढ़ का रहने वाला है। दोनों बदमाशों से तमंचे, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया। रहमान उर्फ डिप्टी के खिलाफ आगरा के बरहन थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फखरुद्दीन के खिलाफ दो मुकदमे अलीगढ़ जनपद में दर्ज हैं। 

देर रात सहावर इंस्पेक्टर और एसओजी की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस को देख कर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। यह 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। उसका एक साथी बदमाश अंधेरे का उठाया फायदा उठाकर भाग रहा था उसे भी गिरफ्तार किया गया है---बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मां के पास सो रहा अबोध लापता, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम जांच करने पहुंची

ताजा समाचार

दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा